Assembly Election 2023: लोकसभा चुनाव की तैयारी, शाह और नड्डा ने की बैठक, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना के वरिष्ठ नेता शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2023 11:26 AM2023-11-03T11:26:11+5:302023-11-03T11:27:45+5:30

Assembly Election 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और विभिन्न राज्यों के संगठनात्मक नेता उन लोगों में शामिल थे।

Assembly Election 2023 Preparations 2024 Lok Sabha elections Amit Shah and JP Nadda hold meeting senior leaders Uttar Pradesh, Bihar, Maharashtra, Madhya Pradesh, Haryana and Telangana | Assembly Election 2023: लोकसभा चुनाव की तैयारी, शाह और नड्डा ने की बैठक, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना के वरिष्ठ नेता शामिल

file photo

Highlightsबैठक मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर केंद्रित थी।मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हलचल के बीच हुई है।विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कई राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना जैसे राज्यों के वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और विभिन्न राज्यों के संगठनात्मक नेता उन लोगों में शामिल थे।

जिन्होंने बैठक में हिस्सा लिया। भाजपा के एक नेता ने कहा कि बैठक मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर केंद्रित थी और इसमें विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। हालांकि, उन्होंने इन मुद्दों के बारे में नहीं बताया। यह बैठक कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों द्वारा जाति जनगणना की मांग और मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हलचल के बीच हुई है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव : भाजपा ने और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम शुक्रवार को घोषित किए। पार्टी ने टोडाभीम (अजजा) सीट से रामनिवास मीणा और शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतारा है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा इससे पहले तीन सूचियों में 182 उम्मीदवार तय कर चुकी है। इन दो और नाम के साथ वह कुल 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। राज्य की सभी 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। नामांकन छह नवंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। 

Web Title: Assembly Election 2023 Preparations 2024 Lok Sabha elections Amit Shah and JP Nadda hold meeting senior leaders Uttar Pradesh, Bihar, Maharashtra, Madhya Pradesh, Haryana and Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे