Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद कहा, कल्याण के लिए निरंतर अथक परिश्रम करते रहने का भरोसा दिया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: December 3, 2023 16:56 IST2023-12-03T16:54:27+5:302023-12-03T16:56:05+5:30

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया और कल्याण के लिए निरंतर अथक परिश्रम करते रहने का भरोसा दिया।

Assembly Election 2023 PM Modi thanks the people of Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh | Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद कहा, कल्याण के लिए निरंतर अथक परिश्रम करते रहने का भरोसा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद कहाबीजेपी मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही हैराजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब

Assembly Election 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तीन हिंदी भाषी राज्यों में जीत ने भाजपा में नए सिरे से उत्साह का संचार कर दिया है।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया और  कल्याण के लिए निरंतर अथक परिश्रम करते रहने का भरोसा दिया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।"

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "मैं भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। 
हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।"

मध्यप्रदेश की जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभाएं एवं अपील जनता के दिल को छू गईं और ये रुझान उसका परिणाम हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अटूट विश्वास को दर्शाती है। डबल इंजन की सरकार! दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहां क्रियान्वित किया और यहां (मध्य प्रदेश) जो योजनाएं बनीं। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की अचूक रणनीति और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में हमारे साथी कार्यकर्ता व पूरी टीम जुटी रही। इससे चुनाव अभियान को सही गति और दिशा मिली।

बता दें कि राजस्थान में भी भाजपा, सत्तारूढ़ कांग्रेस से काफी आगे है। यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। अभी तक के नतीजों और रुझानों से स्पष्ट है कि इस बार भी यह रिवाज कायम रहेगा। यहां भाजपा 30 सीट जीत चुकी है जबकि 84 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। कांग्रेस 19 सीट जीत चुकी है और 51 पर वह आगे है।

Web Title: Assembly Election 2023 PM Modi thanks the people of Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे