Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में आज 9 जिलों में 55 विधानसभा सीटों पर मतदान, उत्तराखंड और गोवा में भी वोटिंग

By विनीत कुमार | Updated: February 14, 2022 07:08 IST2022-02-14T07:02:57+5:302022-02-14T07:08:24+5:30

Assembly Elections: उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में आज वोटिंग हो रही है। इसके अलावा गोवा और उत्तराखंड में आज मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Assembly Election 2022 voting in UP for 55 constituency seats and for Goa, Uttarakhand also | Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में आज 9 जिलों में 55 विधानसभा सीटों पर मतदान, उत्तराखंड और गोवा में भी वोटिंग

यूपी सहित गोवा और उत्तराखंड में चुनाव (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी के अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर में आज चुनावउत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों और गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर भी मतदान। यूपी में चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां हैं तैनात।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान है। इसके अलावा उत्तराखंड में सभी 70 सीटों और गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा। यूपी में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं जबकि उत्तराखंड और गोवा के मतदान आज एक चरण में समाप्त हो जाएंगे।

गोवा में 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, उत्तराखंड में मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं।

यूपी में चुनाव के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यूपी में आज हो रहे मतदान के लिए 6,860 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों सहित करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां भी रहेंगी। मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं। राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई है। 

अर्धसैनिक बलों की 50 अन्य कंपनियों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है जिनमें से 19 कंपनियां त्वरित प्रतिक्रिया टीम के तौर पर पुलिस थानों में काम करेंगी, जबकि 12 कंपनियों को राज्य में प्रवेश करने के 73 मार्गों पर बनाई गई जांच चौकी पर की गई है। नौ कंपनियों की तैनाती उड़न दस्ते में और इतनी ही कंपनियों को इस कार्य के लिए आरक्षित रखा गया है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की एक कंपनी में करीब 70 से 80 जवान होते हैं। 

यूपी के 9 जिलों में 55 सीटों पर मतदान

यूपी में आज जिन 55 सीटों पर मतदान हैं वे नौ जिलों - अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की हैं। 

आठ निर्वाचन क्षेत्रों नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर मनिहारण और गंगोह को ‘संवेदनशील’ की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 436 माजरा या बस्ती को अतिसंवेदनशील, जबकि 4,917 मतदान केंद्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

दूसरे चरण के मतदान के दौरान 6,860 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों, 54,670 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, पीएसी की 18 कंपनियां, होमगार्ड के 43,397 जवानों की तैनाती की जाएगी। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Assembly Election 2022 voting in UP for 55 constituency seats and for Goa, Uttarakhand also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे