राहतः पूरी क्षमता के साथ राजनीतिक दलों को रोड शो की अनुमति; बैठकों, रैलियों के लिए हटाई गई पाबंदी

By अनिल शर्मा | Published: February 23, 2022 07:18 AM2022-02-23T07:18:37+5:302022-02-23T07:37:07+5:30

चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति और एसडीएमए नियमों के अधीन रोड शो की अनुमति दी जाएगी।

assembly election 2022 ec removed Restrictions for Road shows meetings rallies | राहतः पूरी क्षमता के साथ राजनीतिक दलों को रोड शो की अनुमति; बैठकों, रैलियों के लिए हटाई गई पाबंदी

राहतः पूरी क्षमता के साथ राजनीतिक दलों को रोड शो की अनुमति; बैठकों, रैलियों के लिए हटाई गई पाबंदी

Highlightsचुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की बैठकों, रैलियों, रोड शो के लिए  50% क्षमता की पाबंदी को अब हटा दिया गया हैआयोग ने कहा कि जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति और एसडीएमए को सूचना देकर रोड शो कर सकते हैंचुनाव आयोग के इस फैसले से राजनीतिक दलों को बड़ी राहत मिली है

 नई दिल्लीः देश में कोरोना के कम होते दैनिक मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को राहत दी है। अब राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों की बैठकों, रैलियों, रोड शो के लिए  50% क्षमता की पाबंदी को अब हटा दिया गया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति और एसडीएमए नियमों के अधीन रोड शो की अनुमति दी जाएगी। हालांकि आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार से संबंधित अन्य मौजूदा प्रावधान जारी रहेंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने चुनाव वाले राज्यों में सार्वजनिक रैलियों और रोड शो पर पहले 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया था। बाद में इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया था।

कोरोना के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार करने यानी वर्चुअल रैली और मोबाई के जरिए प्रचार की अनुमति दे रखी थी। फिजिकल प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करने को कहा था। अब राजनीतिक दलों को पूरी क्षमता के साथ रैल, रोड शो करने की अनुमति दे दी गई है।

इससे पहले रविवार को चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों की संख्या पर से भी पाबंदी हटा दी थी। आयोग ने स्टार प्रचारकों की संख्या को बहाल कर दिया था। सभी राष्ट्रीय और राज्य पार्टियों का दर्जा पाए राजनीतिक दलों को 40 स्टार प्रचारकों को चुनावी अभियान में उतारने की अनुमति दी थी। 

Web Title: assembly election 2022 ec removed Restrictions for Road shows meetings rallies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे