नीतीश का 'शक्ति प्रदर्शन' , किसी विधायक ने बार बालाओं से ठुमके लगवाए, तो किसी ने कार्यकर्ताओं से कराया मसाज, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: March 1, 2020 18:34 IST2020-03-01T18:34:00+5:302020-03-01T18:34:00+5:30

जेडीयू की रैली से पहले पार्टी विधायक ददन पहलवान के आवास पर लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।

assembly-election-2020-jdu-rally-in-patna-gandhi-maidan-on-nitish-kumar-birthday-bar-dancer in mla residence | नीतीश का 'शक्ति प्रदर्शन' , किसी विधायक ने बार बालाओं से ठुमके लगवाए, तो किसी ने कार्यकर्ताओं से कराया मसाज, देखें वीडियो

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsनवादा से जदयू विधायक कौशल यादव ने गांधी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं से मसाज करवाया। पहले राजद में यह कल्चर देखा जाता था। जहां रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं के डांस कार्यक्रम रखे जाते थे।

बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार का रविवार (01 मार्च) को जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने राजधानी पटना के गांधी मैदान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया है। इस सम्मेलन के बहाने नीतीश कुमार ने अपने पार्टी का शक्ति प्रदर्शन किया।

लेकिन, इस प्रदर्शन के दौरान पटना में नीतीश के किसी विधायक ने कार्यकर्ताओं की मनोरंजन के लिए बार बालाओं के डांस का इंतजाम किया तो किसी विधायक ने गांधी मैदान में लेटकर कार्यकर्ताओं से मसाज करवाया। 
 
जनसत्ता की खबर के मुताबिक, जेडीयू की रैली से पहले पार्टी विधायक ददन पहलवान के आवास पर लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं के डांस के साथ ही लोगों के खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम किया गया था। वहीं, नवादा से जदयू विधायक कौशल यादव ने गांधी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं से मसाज करवाया। मसाज करवाते विधायक जी के वीडियो को आप भी देखिए। 

#WATCH Bihar: Janata Dal (United) MLA from Nawada, Kaushal Yadav gets his legs massaged by party workers at Gandhi Maidan in Patna. pic.twitter.com/5W2QUPtM3M

— ANI (@ANI) March 1, 2020

बता दें कि पहले राजद में यह कल्चर देखा जाता था। जहां रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं के डांस कार्यक्रम रखे जाते थे। अब लगता है कि जदयू में भी यह कल्चर विकसित हो गया है।

हालांकि, रैली में नीतीश कुमार साफ कर दिया है कि वह एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और 200 अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं। 
हम बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ेंगे और 200 से अधिक सीटें जीतेंगे। जहां तक एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) का सवाल है, यह 2010 के प्रारूप के आधार पर होगा और हमने राज्य विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल के आखिरी में होने हैं। राज्य में विधानसभा की 243 सीटें हैं।

नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के वोट मांगे, लेकिन हमने उनके लिए काम किया। हमने भागलपुर दंगे के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाकर पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित किया है। कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और देश में आबादी के हिसाब से अपराध का अनुपात बिहार में कम।

इससे पहले रविवार को उनके जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रशंसा की। मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र नीतीश कुमार जी को शुभकामनाएं। जमीनी स्तर से उठे लोकप्रिय नेता नीतीश बिहार का विकास करने में अग्रणी रहे हैं। सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उनका जुनून उल्लेखनीय है। मैं उनकी दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।' कुमार रविवार को 69 साल के हो गए। उनकी पार्टी बीजेपी की सहयोगी है। 
 

Web Title: assembly-election-2020-jdu-rally-in-patna-gandhi-maidan-on-nitish-kumar-birthday-bar-dancer in mla residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे