असम: अश्लील वीडियो देखने से मना करने पर तीन बच्चों ने की छह वर्षीय बच्ची की हत्या

By भाषा | Updated: October 22, 2021 13:27 IST2021-10-22T13:27:38+5:302021-10-22T13:27:38+5:30

Assam: Six-year-old girl killed by three children for refusing to watch pornographic videos | असम: अश्लील वीडियो देखने से मना करने पर तीन बच्चों ने की छह वर्षीय बच्ची की हत्या

असम: अश्लील वीडियो देखने से मना करने पर तीन बच्चों ने की छह वर्षीय बच्ची की हत्या

नागांव (असम), 22 अक्टूबर असम के नागांव जिले में छह वर्षीय अपनी दोस्त की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में तीन बच्चों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक बच्चे की आयु आठ वर्ष और दो अन्य बच्चों की आयु 11 वर्ष है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बच्ची ने लड़कों के साथ मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के पिता को कथित तौर पर साक्ष्य छिपाने के कारण गिरफ्तार किया गया है।

नागांव पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई थी और कालियाबोर उपमंडल के निजोरी में स्थित पत्थर तोड़ने की एक मिल के शौचालय से बच्ची का शव बरामद किया गया।

मिश्रा ने बताया कि तीनों लड़कों ने बच्ची के परिजनों को बताया कि वह शौचालय में अचेत पड़ी है। परिवार वाले बच्ची को लेकर अस्पताल गए, जहां उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान पाए गए हैं और पुलिस ने बच्ची की कथित तौर पर हत्या में शामिल होने के मामले में 11-11 साल के दो लड़कों और आठ वर्ष के एक लड़के को बुधवार को हिरासत में ले लिया ।

घटनास्थल का मुआयना कर चुके एसपी ने कहा, “तीनों लड़के बच्ची को पहले से जानते थे और उन्होंने उससे फोन पर अश्लील वीडियो देखने को कहा। बच्ची द्वारा वीडियो देखने से मना करने पर लड़कों ने उसे पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।”

मिश्रा ने कहा कि एक आरोपी के पिता को कथित तौर पर साक्ष्य छिपाने और पुलिस के साथ सहयोग नहीं करने के कारण गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Six-year-old girl killed by three children for refusing to watch pornographic videos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे