असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने 90 ग्राम हेरोइन जब्त की
By भाषा | Updated: December 7, 2020 10:51 IST2020-12-07T10:51:11+5:302020-12-07T10:51:11+5:30

असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने 90 ग्राम हेरोइन जब्त की
आइजोल, सात दिसम्बर असम राइफल्स और राज्य पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में चम्फाई जिले से 90 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त कर इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अर्द्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ‘असम राइफल्स’ की सेरछिप बटालियन और चम्फाई जिला पुलिस ने ज़ोख्तर-मेलबुक इलाके में एक अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चीन निर्मित एक ‘केन्बो बाइक’ और एक ‘एयर राइफल’ भी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि हेरोइन की जब्ती के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जब्त हेरोइन की कीमत स्थानीय बाजार में सात लाख रुपये है।
इस बीच, एक अन्य अभियान में सीमा शुल्क विभाग के सहयोग से ‘असम राइफल्स’ ने चम्फाई जिले के रुआंटलांग क्षेत्र में भारी मात्रा में ‘अरेका नट’ (सुपारी) बरामद की और इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जब्त की गई अरेका नट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 51.52 लाख रुपये है, जिसे म्यामां से तस्करी कर लाया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।