दक्षता, मूल्यों, विश्वास पर हुए सर्वेक्षण में असम पुलिस तीसरे स्थान पर
By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:54 IST2021-11-19T21:54:40+5:302021-11-19T21:54:40+5:30

दक्षता, मूल्यों, विश्वास पर हुए सर्वेक्षण में असम पुलिस तीसरे स्थान पर
गुवाहाटी, 19 नवंबर असम पुलिस ने देश भर के पुलिस बलों को लेकर हुए सर्वेक्षण में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह सर्वेक्षण एक थिंक टैंक और नीतियों को लेकर काम करने वाले मंच ने किया है।
असम पुलिस के प्रवक्ता ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि इंडियन पुलिस फाउंडेशन (आईपीएफ) ने देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वेक्षण किया और पुलिस बल का आकलन उनकी दक्षता, मूल्यों और जनता के विश्वास के आधार पर किया।
बयान में बताया गया कि दस के स्केल पर 7.89 के स्कोर के साथ असम ने तीसरा जबकि आंध्रप्रदेश (8.11) ने पहला और तेलंगाना (8.10) ने दूसरा स्थान हासिल किया।
बयान में बताया गया कि राज्य की पुलिस ने संवेदनशीलता, कड़ाई और अच्छा व्यवहार, पहुंच, प्रतिक्रिया, मदद, निष्पक्षता और कानून के अनुसार पुलिसिंग तथा जवाबदेही जैसे मानकों पर भी तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस उपलब्धि पर संतोष जाहिर करते हुए असम के पुलिस महानिदेशक ज्योति महंत ने कहा कि आत्मसंतोष के लिए कोई स्थान नहीं है और जनता की सेवा के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
अन्य राज्यों में केरल का स्कोर 7.53, गुजरात का 7.04, दिल्ली का 6.85, तमिलनाडु का 6.73, कर्नाटक का 6.69 और महाराष्ट्र का 6.25 रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।