असम, नगालैंड के अधिकारियों ने बैठक की

By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:51 IST2021-05-28T22:51:31+5:302021-05-28T22:51:31+5:30

Assam, Nagaland officials hold meeting | असम, नगालैंड के अधिकारियों ने बैठक की

असम, नगालैंड के अधिकारियों ने बैठक की

मरियानी (असम), 28 मई विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जीपी सिंह के नेतृत्व में असम सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जोरहाट जिले में नगालैंड के साथ लगते अशांत सीमा क्षेत्र का दौरा किया जहां कथित अतिक्रमणकारियों ने कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी पर गोलीबारी की थी।

सिंह ने जोरहाट के उपायुक्त अशोक बर्मन और पुलिस अधीक्षक अंकुर जैन के साथ मरियानी रेवेन्यू सर्कल में डेसोई वैली रिजर्व फॉरेस्ट में पड़ोसी राज्य के लोगों द्वारा अतिक्रमण पर नगालैंड के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश दिया गया था, जहां अतिक्रमण की खबरों के बाद कांग्रेस विधायक बृहस्पतिवार को स्थिति की समीक्षा करने गए थे और उन पर गोलियां चलाई गईं।

उन्होंने दावा किया कि नगालैंड के लोगों ने उच्चतम न्यायालय के प्रोटोकॉल और आदेशों का उल्लंघन करते हुए वन्य क्षेत्र में अतिक्रमण किया है और इस मामले पर पड़ोसी राज्य के अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam, Nagaland officials hold meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे