असम के मंत्री अतुल बोरा कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:16 IST2021-08-08T17:16:43+5:302021-08-08T17:16:43+5:30

असम के मंत्री अतुल बोरा कोरोना वायरस से संक्रमित
गुवाहाटी, आठ अगस्त असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बोरा ने ट्वीट किया, '' जांच में मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मेरे सपंर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी जांच कराएं।''
पार्टी सूत्रों ने बताया कि असम गण परिषद् के अध्यक्ष अतुल बोरा को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।