असम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सात लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का अभियान चलाया

By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:46 IST2021-09-17T19:46:39+5:302021-09-17T19:46:39+5:30

Assam launches campaign to vaccinate over 7 lakh people on PM's birthday | असम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सात लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का अभियान चलाया

असम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सात लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का अभियान चलाया

गुवाहाटी, 17 सितंबर असम सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को सात लाख से अधिक लोगों को कोविड-रोधी टीका लगाने के लक्ष्य के साथ एक बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार तक राज्य में 1.69 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी थी और 39.71 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में भाग लिया और आयोजकों को 'कोविड-19 के खिलाफ हमारे संकल्प को मजबूत करने' के लिए धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बधाई संदेश में कहा, '' आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके जन्मदिवस के अवसर पर मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य और राष्ट्र की कई वर्षों तक सेवा की कामना करता हूं। असम को सदैव आपका स्नेह मिलता रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam launches campaign to vaccinate over 7 lakh people on PM's birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे