शंकरदेव के यात्रा किये गए स्थानों को पर्यटन सर्किट की तरह विकसित करने की योजना बना रहा है असम

By भाषा | Updated: October 16, 2021 23:56 IST2021-10-16T23:56:15+5:302021-10-16T23:56:15+5:30

Assam is planning to develop Sankaradeva's visited places as tourist circuit | शंकरदेव के यात्रा किये गए स्थानों को पर्यटन सर्किट की तरह विकसित करने की योजना बना रहा है असम

शंकरदेव के यात्रा किये गए स्थानों को पर्यटन सर्किट की तरह विकसित करने की योजना बना रहा है असम

गुवाहाटी, 16 अक्टूबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 15वीं सदी के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव द्वारा यात्रा किए गए स्थानों को शामिल करते हुए एक धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने की योजना बना रही है।

आधिकारिक बयान में यहां कहा गया कि सरमा ने असमिया विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जीवन और शिक्षाओं के अध्ययन की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

कामरूप (ग्रामीण) जिले के सुआलकुची में श्री श्री शंकरदेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक महान समाज सुधारक के रूप में शंकरदेव की भूमिका के महत्व को रेखांकित किया, जिन्होंने बड़े स्तर पर असमिया समाज की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि शंकरदेव ने देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की अपनी तीर्थ यात्रा के माध्यम से भारत और इसकी संस्कृति तथा सभ्यता के बारे में गहरी समझ विकसित की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की शंकरदेव द्वारा यात्रा किए गए स्थानों को शामिल करते हुए एक धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने की योजना है। इसके मद्देनजर तीर्थयात्रियों के लिए पर्यटक लॉज बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam is planning to develop Sankaradeva's visited places as tourist circuit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे