लाइव न्यूज़ :

असम: तेल के कुएं में लगी भीषण आग अब आसपास के गांवों में फैली, काबू पाने में लगेगा एक महीने का समय

By विनीत कुमार | Updated: June 10, 2020 09:03 IST

असम के तिनसुकिया जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड के कुएं में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इस बीच 6 लोग घायल हो गये हैं। आसपास के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देअसम के तेल के कुएं में लगी भीषण आग, 6 लोग घायल, गांव में फैल रही है अब आगअसम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अमित शाह और राजनाथ सिंह से बात की, जरुरत पड़ने पर वायुसेना भी मदद के लिए तैयार

असम के तिनसुकिया जिले में स्थित बागजान तेल कुआं में लगी आग अब आसपास के गावों में भी फैल रही है। राज्य के पर्यावरण और वन मंत्री परीमल शुक्लावैद्य ने बताया है कि आग पर काबू पाने की कोशिश अभी भी जारी है। पर्यावरण और वन मंत्री ने कहा, असम सरकार आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश कर रही है। करीब 6 लोग घायल हुए हैं और आग असपास के गांव तक पहुंच गई है। यह आग तिनसुकिया ऑयल इंडिया लिमिटेड के कुएं में लगी है। कुएं से पिछले 14 दिन से अनियंत्रित तरीके से गैस का रिसाव हो रहा था।

ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में लगी आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें 30 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर से देखी जा सकती हैं, कई मीटर की ऊंचाई तक धुएं का गुब्बार उठ रहा है।

आग पर काबू पाने में लग सकता है एक महीने का समय

27 मई को हुए भीषण विस्फोट के बाद मंगलवार की घटना से आसपास की जैव विविधता को अच्छा-खासा नुकसान हुआ है। वहीं, ऑयल इंडिया का कहना है कि इस आग पर काबू पाने में चार सप्ताह तक का वक्त लग सकता है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामलो के लेकर बात की है। 

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना के संबंध में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बात कर आग को बुझाने में तत्काल मदद मांगी है। दरअसल, कुएं में आग उस समय लगी जब वहां सफाई अभियान चल रहा था। सोनोवाल को केंद्र की ओर से कहा गया है कि जरुरत पड़ने पर वायुसेना भी मदद के लिए तैयार है। 

कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

डिब्रू-साईखोवा राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित इस कुएं में मंगलवार दोपहर विस्फोट हुआ था। इसके बाद पूरे इलाके को काले धुएं की चादर ने ढंक लिया। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने प्रदर्शन किया क्योंकि कोविड-19 संकट से जूझ रहे लोगों के लिए जीविका का संकट खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन ने प्राकृतिक गैस के रिसाव और उसके प्रभावों के मद्देनजर आसपास रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। 

हालात को देखते हुए ऑयल इंडिया और ओएनजीसी के कर्मचारियों को भी वहां से हटाया जा रहा है और हालात सामान्य होने के बाद सिंगापुर की फर्म ‘‘अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल’’ के विशेषज्ञ और सरकारी कंपनी के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचेंगे। बताया गया है कि कुएं से हो रहे गैस के रिसाव को रोकने में सोमवार से ही जुटे सिंगापुर के तीन विशेषज्ञों को विश्वास है कि हालात पर काबू पाया जा सकता है और कुएं को सुरक्षित बचाया जा सकता है।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :असमभीषण आगअमित शाहइंडियन एयर फोर्ससर्बानंद सोनोवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट