असम सरकार उर्वरक वितरण का नियमन करेगी

By भाषा | Published: September 3, 2021 08:25 PM2021-09-03T20:25:17+5:302021-09-03T20:25:17+5:30

Assam government to regulate fertilizer distribution | असम सरकार उर्वरक वितरण का नियमन करेगी

असम सरकार उर्वरक वितरण का नियमन करेगी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों की जरूरतों का आकलन करने के बाद उर्वरक आवंटित करेगी। उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सरमा ने उनसे डीलरशिप के वितरण को युक्तिसंगत बनाने और रेलवे स्टेशनों पर रेक प्वाइंट स्थापित करने को कहा।बैठक में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्प और इफको समेत कई उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सरमा ने कृषि विभाग को उर्वरक वितरण की निगरानी के लिए एकीकृत ऑनलाइन प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि अब से सरकार जरूरत के मुताबिक, उर्वरक का आवंटन करेगी, जिसका मूल्यांकन जिला कृषि अधिकारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने विभाग को उर्वरक वितरण से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए हर महीने राज्य स्तरीय बैठक आयोजित करने के लिए भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam government to regulate fertilizer distribution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे