असम सरकार ने किल्लत के चलते कोवैक्सीन की पहली खुराक देनी बंद की: मंत्री

By भाषा | Updated: June 4, 2021 21:03 IST2021-06-04T21:03:07+5:302021-06-04T21:03:07+5:30

Assam government stopped giving first dose of Covaccine due to shortage: Minister | असम सरकार ने किल्लत के चलते कोवैक्सीन की पहली खुराक देनी बंद की: मंत्री

असम सरकार ने किल्लत के चलते कोवैक्सीन की पहली खुराक देनी बंद की: मंत्री

गुवाहाटी, चार जून असम सरकार ने कोवैक्सीन टीके की किल्लत के चलते इसकी पहली खुराक देनी बंद कर दी है और अब उन 1.50 लाख लोगों को प्राथमिकता प्रदान करेगी, जिन्हें इस टीके की दूसरी खुराक लेनी है। राज्य के एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत ने कहा कि राज्य में कोवैक्सीन टीकों का स्टॉक फिलहाल 20 हजार है और अगले कुछ दिन में हमें 50 हजार खुराकें और मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि उन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है जिन्हें इस टीके की दूसरी खुराक लेनी है क्योंकि दूसरी खुराक लेने की मियाद को 28 से बढ़ाकर 42 कर दिया गया है और उन्हें तय समयसीमा के भीतर टीका लग जाएगा।

मंत्री ने कहा कि शुक्रवार तक राज्य को 15 हजार और खुराकें मिली हैं।

महंत ने कहा कि असम में कोविशील्ड टीके की 3.20 लाख खुराकें उपलब्ध हैं और टीकाकरण तय कार्यक्रम के अनुसार चलता रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam government stopped giving first dose of Covaccine due to shortage: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे