असम सरकार ने बोडोलैंड मुठभेड़ मामले की जांच के आदेश दिये

By भाषा | Published: September 21, 2021 09:45 PM2021-09-21T21:45:29+5:302021-09-21T21:45:29+5:30

assam government orders probe into bodoland encounter case | असम सरकार ने बोडोलैंड मुठभेड़ मामले की जांच के आदेश दिये

असम सरकार ने बोडोलैंड मुठभेड़ मामले की जांच के आदेश दिये

गुवाहाटी, 21 सितंबर असम सरकार ने मंगलवार को युनाइटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड (यूएलबी) के दो उग्रवादियों के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की घटना के जांच के आदेश दिये हैं । इससे एक दिन पहले बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था जिससे जन जीवन असामान्य हो गया ।

असम सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लोअर असम के संभागीय आयुक्त जयंत नारलीकर को 18 सितंबर को प्रदेश के कोकराझार जिले के उल्टापानी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध यूएलबी उग्रवादियों के मारे जाने की परिस्थितियों की जांच करने का आदेश दिया गया है।

इसके अनुसार नारलीकर को 15 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा गया है ।

बोडोलैंड के दो संदिग्ध उग्रवादियों की मौत के बाद बीटीआर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ और 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया ।

ऑल बोडो पीपुल्स की ओर से सोमवार को बुलाये गये इस बंद के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: assam government orders probe into bodoland encounter case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे