असम चुनाव : कछार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा
By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:55 IST2021-04-01T16:55:16+5:302021-04-01T16:55:16+5:30

असम चुनाव : कछार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा
सिलचर, एक अप्रैल कछार जिला प्रशासन ने मतदान केंद्र तक आने में बुजुर्गों को होने वाली समस्या का ख्याल रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को ई-रिक्शा की सुविधा मुहैया कराई है।
उल्लेखनीय है कि 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं और बृहस्पतिवार को दूसरे चरण में 39 सीटों पर मतदान हो रहा है जिनमें कछार जिले की 11 सीटें भी शामिल हैं।
कछार जिले की उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने बताया कि प्रशासन ने कई मतदान केंद्रों पर मतदान करने सबसे पहले आने वाले पुरुषों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिक को पौधे भेंट किये।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘60 से अधिक उम्र के मतदाताओं को कछार में ई-रिक्शा की सुविधा मुहैया कराई गई है, खासतौर पर उन लोगों को जिन्हें चलने में परेशानी है। उन्हें मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है।’’
उपायुक्त ने बताया कि कई पर्यावरण अनुकूल आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर केवल पुनर्चक्रण की जाने वाली सामग्री का ही इस्तेमाल किया गया है, इन आदर्श मतदान केंद्रों पर हस्तशिल्प एवं हथकरघा से तैयार कपड़ों के जरिये जिले की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के सदस्य पारंपरिक ‘शीतल पत्ती’, चटाई, स्थानीय वस्त्रों और अन्य सजावटी सामग्री से खूबसूरत तोरण द्वार बनाने के कार्य में शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि कछार जिले में कुल 1,834 मतदान केंद्र है जिनमें 201 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मियों के हवाले है। यह संख्या 2016 के विधानसभा चुनाव से 20 गुना अधिक है तब केवल 10 मतदान केंद्र थे जिनका प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मियों के हवाले था।
कछार जिले में विधानसभा की 11 सीटें है जिनका फैसला 12 लाख मतदाता करेंगे।
उल्लेखनीय है कि असम में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ था जबकि तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।