असम के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:13 IST2021-07-02T20:13:53+5:302021-07-02T20:13:53+5:30

Assam CM meets President Kovind, Union Ministers Smriti Irani and Prahlad Joshi | असम के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की

असम के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की

नयी दिल्ली, दो जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की और राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।

असम के मुख्यमंत्री के तौर पर 10 मई को पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति के साथ सरमा की यह पहली बैठक थी। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ यह शिष्टाचार बैठक थी। आधिकारिक बयान के अनुसार सरमा ने ईरानी के साथ वस्त्र, महिला और बाल विकास के मुद्दों पर चर्चा की। ईरानी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भी हैं।

सरमा ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्भया फंड के तहत आपात समर्थन प्रतिक्रिया तंत्र समेत अन्य परियोजनाओं पर विचार कर रही है। वहीं असम में वस्त्र सेक्टर के विकास के आग्रह पर ईरानी ने कहा कि असम में वस्त्र योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोयला मंत्री के साथ बैठक में सरमा ने राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam CM meets President Kovind, Union Ministers Smriti Irani and Prahlad Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे