असम के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: May 6, 2021 22:39 IST2021-05-06T22:39:52+5:302021-05-06T22:39:52+5:30

Assam Chief Minister reviews the status of Kovid-19 | असम के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की

असम के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की

गुवाहाटी, छह मई असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों से कदम उठाने को कहा ताकि जरूरी सामानों और दवाओं की कीमतों में वृद्धि ना हो।

सोनोवाल ने कोरोना वायरस के मामलों और मौत की संख्या में बढ़ोतरी के बाद प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंता बिस्व सरमा से भी बात की।

उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलों में कोविड-19 को लेकर उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की समीक्षा की और जरूरी सामान और दवाओं की कीमतों को नियंत्रित रखने का निर्देश दिया।

सोनोवाल ने उपायुक्तों से नियमित आधार पर अस्पतालों का दौरा करने और सरकार द्वारा आपूर्ति की जा रही दवाओं की उपलब्धता की निगरानी करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam Chief Minister reviews the status of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे