असम उपचुनाव : भाजपा की सहयोगी यूपीपीएल ने प्रत्याशी की घोषणा की
By भाषा | Updated: October 3, 2021 22:23 IST2021-10-03T22:23:38+5:302021-10-03T22:23:38+5:30

असम उपचुनाव : भाजपा की सहयोगी यूपीपीएल ने प्रत्याशी की घोषणा की
कोकराझार (असम), तीन अक्टूबर असम में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी- लिबरल (यूपीपीएल) ने विधानसभा की गोसाईगांव और तमुलपुर सीट पर 30 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव के लिए रविवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
यूपीपीएल के कार्यकारी अध्यक्ष रवंग्वारा नारजारी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गोसाईगांव से जीरन बासुमतारी को और तमुलपुर से जोलेन डेमरी को पार्टी प्रत्याशी बनाने की घोषणा की।
डेमरी नया चेहरा हैं, जबकि बासुमतारी बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के लिए बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) सदस्य हैं।
नारजारी ने बताया कि प्रत्याशियों का चुनाव मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और असम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भावेश कलिता से परामर्श करने के बाद किया गया है।
बीटीआर के गोसाईगांव और तमुलपुर सीट के मौजूदा विधायक मजेंद्र नारजारी और लेहो राम बोरो की कोविड-19 से मौत होने के कारण इन सीटों पर उप चुनाव कराया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।