असम: गड़ा हुआ खजाना प्राप्त करने की चाहत में बच्चे की बलि देने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 15, 2020 23:52 IST2020-11-15T23:52:07+5:302020-11-15T23:52:07+5:30

Assam: Arrested for attempting to sacrifice child in search of buried treasure | असम: गड़ा हुआ खजाना प्राप्त करने की चाहत में बच्चे की बलि देने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

असम: गड़ा हुआ खजाना प्राप्त करने की चाहत में बच्चे की बलि देने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

शिवसागर (असम), 15 नवंबर असम के शिवसागर जिले में एक तांत्रिक के झांसे में आकर गड़ा हुआ खजाना प्राप्त करने की चाहत में अपने ही बच्चे की बलि देने का प्रयास करने के आरोपी एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डेमोमुख स्थित आरोपी के घर में कुछ गलत होने का संदेह होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

आरोपी ने ‘बेज’ (तांत्रिक) के झांसे में आकर अपने घर में छह बच्चों को बंदी बनाकर रखा था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “बेज ने आरोपी से कहा था कि उसके घर के पिछवाड़े में आम के पेड़ के नीचे खजाना गड़ा हुआ है और उसे प्राप्त करने के लिए उसे अपने सबसे छोटे बच्चे की बलि देनी होगी जो अकसर बीमार रहता है।”

आरोपी और तांत्रिक ने सुबह बच्चे की बलि देने की योजना बनाई थी लेकिन पड़ोसियों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

इसके बाद पुलिस ने बच्चे को बचाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और तांत्रिक को पकड़ने का प्रयास जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Arrested for attempting to sacrifice child in search of buried treasure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे