असम : भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़ में पशु तस्कर ढेर, बीएसएफ जवान घायल

By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:52 IST2021-09-21T19:52:18+5:302021-09-21T19:52:18+5:30

Assam: Animal smugglers killed in encounter on Indo-Bangladesh border, BSF jawan injured | असम : भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़ में पशु तस्कर ढेर, बीएसएफ जवान घायल

असम : भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़ में पशु तस्कर ढेर, बीएसएफ जवान घायल

धुबरी, 21 सितंबर असम के दक्षिण सलमारा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध पशु तस्कर की मौत हो गई जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ अधिकारी के अनुसार तस्करों का एक समूह मवेशियों के साथ आधी रात को दीपचर सीमा चौकी के माध्यम से अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कथित तौर पर कोशिश कर रहा था। तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर गोलियां चला दीं। इसके जवाब में बीएसएफ की ओर से की गयी कार्रवाई में एक तस्कर की मौत हो गयी जबकि अन्य फरार हो गए। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

मारे गए तस्कर की पहचान 23 वर्षीय एम मंडल के रूप में की गई है। वह मनकाचर पुलिस थाना क्षेत्र के मंडल पाड़ा इलाके का रहने वाला था। पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Animal smugglers killed in encounter on Indo-Bangladesh border, BSF jawan injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे