असम और मेघालय के मंत्रियों ने सीमा विवाद के समाधान के लिए बैठक की

By भाषा | Updated: October 10, 2021 19:53 IST2021-10-10T19:53:56+5:302021-10-10T19:53:56+5:30

Assam and Meghalaya ministers hold meeting to resolve border dispute | असम और मेघालय के मंत्रियों ने सीमा विवाद के समाधान के लिए बैठक की

असम और मेघालय के मंत्रियों ने सीमा विवाद के समाधान के लिए बैठक की

सिलचर (असम), 10 अक्टूबर असम और मेघालय के शीर्ष मंत्रियों ने दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के समाधान की कोशिश के तहत मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के रातछेरा गांव में बैठक की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि शनिवार को हुई बैठक में असम के उद्योग और वाणिज्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी और मेघालय के गृहमंत्री लखमन राइमबुई एवं अन्य ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा विवाद सुलझाने के लिए प्रक्रिया का प्रस्ताव किया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बाद में पटवारी ने बैठक को सफल बताया और दोनों पक्षों ने प्रासंगिक दस्तावेज साझा किए। हालांकि, इस दौरान किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका और अगली बैठक शिलांग में होगी।

मेघालय के मंत्री राइमबुई ने भी बैठक को लाभदायक बताया और कहा कि अगली बैठक अक्टूबर में ही होगी।

इस बैठक में कछार और पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के उपायुक्त, कछार के पुलिस अधीक्षक और विधायक खलीलउद्दीन (असम) और शितलांग पाले (मेघालय) भी अन्य के साथ मौजूद रहे।

दोनों राज्यों के मंत्रियों की एक दूसरी टीम ने शनिवार को गुवाहाटी के नजदीक अंतर राज्यीय सीमा के इलाकों का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि वर्ष 1972 में असम से अलग कर मेघालय राज्य का गठन किया गया था। इसके तुंरत बाद मेघालय ने असम पुनर्गठन अधिनियम -1971 को चुनौती दे दी जिससे 884.4 किलोमीटर लंबी सीमा पर 12 इलाकों को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।

असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने जुलाई से अब तक इस मुद्दे पर दो दौर की वार्ता की, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से सीमा विवाद को सुलझाने के लिए क्षेत्रीय समितियों का गठन करने का फैसला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam and Meghalaya ministers hold meeting to resolve border dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे