राम मंदिर मुद्दा: केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

By स्वाति सिंह | Published: August 20, 2018 07:03 PM2018-08-20T19:03:27+5:302018-08-20T19:03:27+5:30

ओवैसी ने कहा 'अयोध्या का मामला जब तक सुप्रीम कोर्ट में है। ऐसे में डिप्टी सीएम के पास इसपर बोलने का कोई हक नहीं है।

Assadudin Owaisi on UP Deputy CM KP Maurya's 'option of passing a law in Parliament is also open' | राम मंदिर मुद्दा: केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

राम मंदिर मुद्दा: केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

नई दिल्ली, 20 अगस्त: राम मंदिर के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा 'अयोध्या का मामला अभी तक सुप्रीम कोर्ट में है। ऐसे में डिप्टी सीएम के पास इसपर बोलने का कोई हक नहीं है। यह बयान पूरी तरह बेबुनियाद और बेकार है।'


बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर मुद्दे को अपनी राय जाहिर। उन्होंने बताया कि लोगों को लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विश्वास है। इसके इतर उन्होंने दो और जरिए से राम मंदिर मु्द्दा सुलझाने की बात कही है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि लोगों को विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आएगा और राम मंदिर के निर्माण की राह में मौजूदा दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। आगे उनका कहना था कि या तो फैसला आएगा या फिर हम बातचीत के जरिये कोई रास्ता खोजेंगे। 

इन सब के बावजूद उनका कहना था कि हमारे पास तीसरा विकल्प भी बचा हुआ है। तीसरा विकल्प संसद में कानून पारित करने का है। राज्यसभा में बहुमत होता तो विधेयक पारित कराकर कानून के रास्ते से मंदिर का निर्माण प्रशस्त कर देते। फिलहाल भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। इसलिए यह संभव नहीं है।

मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर लगातार सुनवाई चल रही है। हमें आशा है कि जल्द ही इस पर फैसला आएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौर्य का कहना है कि देश के करोड़ों लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं। हमारे लिए भी यह आस्था का विषय है।  

Web Title: Assadudin Owaisi on UP Deputy CM KP Maurya's 'option of passing a law in Parliament is also open'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे