प्रसादम बनाने में ‘हलाल’ गुड़ के इस्तेमाल पर सबरीमला के तंत्री की राय पूछी जाए: अदालत में याचिका

By भाषा | Updated: November 22, 2021 19:25 IST2021-11-22T19:25:57+5:302021-11-22T19:25:57+5:30

Ask Sabarimala Tantri's opinion on use of 'Halal' jaggery in making Prasadam: Plea in court | प्रसादम बनाने में ‘हलाल’ गुड़ के इस्तेमाल पर सबरीमला के तंत्री की राय पूछी जाए: अदालत में याचिका

प्रसादम बनाने में ‘हलाल’ गुड़ के इस्तेमाल पर सबरीमला के तंत्री की राय पूछी जाए: अदालत में याचिका

कोच्चि, 22 नवंबर केरल उच्च न्यायालय में सोमवार को एक याचिका दाखिल कर सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में ‘अरावणा’ और ‘अप्पम’ आदि प्रसाद तैयार करने के लिए ‘हलाल’ गुड़ का इस्तेमाल करने के औचित्य पर तंत्री (मुख्य पुजारी) की राय पूछी गयी है।

याचिकाकर्ता एस. जे. आर. कुमार ने याचिका दाखिल कर तंत्री की राय मांगने के लिए आवेदन किया। कुमार ने गुड़ और चावल से बने पायसम ‘अरावणा’ तथा मीठे चावल और गुड़ पर आधारित ‘अप्पम’ को तैयार करने के लिए हलाल प्रमाणित गुड़ खरीदे जाने का विरोध किया है। अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं को ‘अरावणा’ और ‘अप्पम’ का प्रसाद दिया जाता है।

अदालत ने कहा कि वह बुधवार को मामले पर विचार करेगी जब खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को 17 नवंबर के निर्देशानुसार याचिका पर जवाब दाखिल करना है।

सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने 18 नवंबर को अदालत को बताया कि उसे जो गुड़ मिला उसकी पैकेजिंग पर ‘हलाल’ लिखा था। इस गुड़ को अरब देशों को निर्यात किया जाता है।

टीडीबी ने अदालत से यह भी कहा कि ‘अप्पम’ और ‘अरावणा’ को बनाने में इस साल प्राप्त गुड़ की ताजा आपूर्ति का इस्तेमाल किया जा रहा है और सितंबर में जिस पुराने भंडार की जांच की गयी थी और जो मानव उपयोग के लिए अनुचित पाया गया, उसे नीलामी में मवेशियों का भोजन बनाने के लिए त्रिशूर के सदर्न एग्रो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया गया।

बोर्ड ने कहा कि सबरीमला कर्म समिति के महा संयोजक होने का दावा करने वाले कुमार की याचिका में जो आरोप हैं, वे ‘पूरी तरह झूठ, बेबुनियाद हैं’। बोर्ड ने दावा किया कि सबरीमला में ‘अरावणा’ और ‘अप्पम’ की बिक्री रोकने से इसे बहुत वित्तीय नुकसान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ask Sabarimala Tantri's opinion on use of 'Halal' jaggery in making Prasadam: Plea in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे