जयपुर, 28 नवम्बर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर के जवाहर सर्किल थाने के सहायक उपनिरीक्षक को शनिवार को 24 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गयी कि उसके विरूद्ध पुलिस थाने जवाहर सर्किल में दर्ज प्रकरण में समझौता करवाने के एवज में सहायक उपनिरीक्षक लक्षमण राम उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है ।
सोनी ने बताया कि इस शिकायत के बाद शनिवार को लक्ष्मण राम को 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया ।
तलाशी में एसीबी ने एएसआई लक्ष्मण राम की थाने की अलमारी में रखी अलग-अलग फाइलों में से 24 हजार रुपए अलग से बरामद किए।
एसीबी की टीमें द्वारा आरोपी से पूछताछ, उसके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी एवं अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।