'अब सर नहीं आप मुझे बॉस बोलेंगे', जानें नए रेलमंत्री ने इंजीनियर से क्यों कहा ऐसा, वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Published: July 10, 2021 07:48 AM2021-07-10T07:48:08+5:302021-07-10T07:52:14+5:30

नए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वे अपने मंत्रालय में अपने कर्मचारियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इंजीनियर को कहा कि वे अब से उन्हें बॉस बोले। वीडियो वायरल हो रहा है।

Ashwini Vaishnaw hugs an railway engineer when he found him from same college | 'अब सर नहीं आप मुझे बॉस बोलेंगे', जानें नए रेलमंत्री ने इंजीनियर से क्यों कहा ऐसा, वीडियो वायरल

नए रेलमंत्री बने अश्विनी वैष्णव का वीडियो वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए रेलमंत्री बने है अश्विनी वैष्णवपदभार संभालने के बाद अश्विनी वैष्णव का रेल मंत्रालय के कर्मचारियों से मुलाकात का वीडियो वायरलअश्विनी वैष्णव द्वारा रेल मंत्रालय के कर्मचारियों के काम करने के समय में बदलाव का फैसला भी चर्चा में

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए रेलमंत्री बने अश्विनी वैष्णव इन दिनों चर्चा में हैं। रेलमंत्री बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले रेल मंत्रालय में कर्मचारियों के काम करने के समय में बदलाव किया और उसे दो शिफ्ट में बांट दिया। इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अश्विनी वैष्णव दरअसल इस वीडियो में भारतीय रेलवे के सिग्नल विभाग के एक इंजीनियर को गले लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही वे उसे कहते हैं कि 'आज से आप मुझे सर नहीं बॉस बोलोगे।' 

दरअसल अश्विनी वैष्णव ने जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्हें जब पता चला कि ये इंजीनियर भी उनके कॉलेज से हैं तो उन्होंने उन्हें गले लगाने के लिए बुला लिया। रेल मंत्री वैष्णव ने हंसते हुए कहा, 'हमारे कॉलेज में सभी जूनियर अपने सीनियर को सर नहीं बॉस बुलाते हैं तो आप मुझे बॉस बोलेंगे।'

बता दें कि 51 वर्षीय अश्विनी वैष्णव 1994 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उन्हें आईटी और संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, रेल मंत्री रहे पीयूष गोयल को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है जो पहले स्मृति ईरानी के पास था।

बता दें कि अश्विनी वैष्णव ने रेलमंत्री के तौर पर पदभार संभालते ही सबसे पहले निर्देश दिया कि रेल मंत्रालय के स्टाफ अब दो शिफ्टों में काम करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी और शाम 4:00 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट शाम 3:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक की होगी। वैष्णव ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है।

Web Title: Ashwini Vaishnaw hugs an railway engineer when he found him from same college

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे