अश्विनी वैष्णव पाली शहर के दौरे पर गये, सोमनाथ मंदिर में पूजा की

By भाषा | Updated: October 4, 2021 01:39 IST2021-10-04T01:39:07+5:302021-10-04T01:39:07+5:30

Ashwini Vaishnav visits Pali city, offers prayers at Somnath temple | अश्विनी वैष्णव पाली शहर के दौरे पर गये, सोमनाथ मंदिर में पूजा की

अश्विनी वैष्णव पाली शहर के दौरे पर गये, सोमनाथ मंदिर में पूजा की

जोधपुर, तीन अक्टूबर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को पाली शहर के दौरे पर पहुंचे और प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की ।

मंत्री ने शनिवार को जोधपुर में रहे और रविवार की सुबह पाली के लिये रवाना हुये ।

गंतव्य पर जाने के दौरान वैष्णव की कार रास्ते में कीर्वा गांव में एक चाय की दुकान पर रूकी, जहां उन्होंने खुद चाय बनायी। इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं ओम माथुर और पीपी चौधरी सहित अन्य लोगों के साथ कुप्पा का आनंद लिया।

वह पाली शहर में सोमनाथ मंदिर गये, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इसके बाद वह जूनी कचहरी गये जहां उन्होंने मेवाड़ के पूर्व राजा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

स्थानीय लोगों ने पाली में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में संवाददताओं से बातचीत में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने सोशल मीडिया के दुरूपयोग के प्रति लोगों को आगाह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashwini Vaishnav visits Pali city, offers prayers at Somnath temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे