नीतीश कुमार के एनडीए में पुनर्वापसी के सवाल पर अश्विनी चौबे ने कसा तंज, कहा- सदा-सदा के लिए उनके लिए खरमास लगा हुआ है

By एस पी सिन्हा | Published: December 31, 2023 04:35 PM2023-12-31T16:35:02+5:302023-12-31T16:36:52+5:30

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि लालू ने नीतीश के पेट वाले दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर के कराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जदयू भानुमती का पिटारा है और ये लोग आज हैं, कल रहेंगे या नहीं रहेंगे, अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

Ashwini Choubey took a dig at the question of Nitish Kumar's return to NDA, said - he is in trouble forever | नीतीश कुमार के एनडीए में पुनर्वापसी के सवाल पर अश्विनी चौबे ने कसा तंज, कहा- सदा-सदा के लिए उनके लिए खरमास लगा हुआ है

नीतीश कुमार के एनडीए में पुनर्वापसी के सवाल पर अश्विनी चौबे ने कसा तंज, कहा- सदा-सदा के लिए उनके लिए खरमास लगा हुआ है

Highlightsकेंद्रीय मंत्री ने कहा है कि लालू ने नीतीश के पेट वाले दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर के कराने की कोशिश की हैउन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जदयू भानुमती का पिटारा हैअश्विनी कुमार चौबे ने कहा, जदयू जल्द ही समाप्त हो जाएगी

पटना: जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो हर दिन बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग रोज हटाते हैं रोज बैठाते हैं। ये कोई बड़ा महत्व का विषय नहीं है। ठीक किया इनका इलाज भी हो गया। बहुत फड़फड़ा रहे थे। उनकी यानी नीतीश कुमार की वापसी की बात ही नहीं उठती है, सदा-सदा के लिए उनके लिए खरमास लगा हुआ है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि लालू ने नीतीश के पेट वाले दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर के कराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जदयू भानुमती का पिटारा है और ये लोग आज हैं, कल रहेंगे या नहीं रहेंगे, अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। लालू ने नीतीश कुमार के पेट के दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर से कराने की कोशिश की। ये अलग बात है कि इलाज अधूरा रह गया, लेकिन इलाज अच्छा से हो जाएगा। 

ललन सिंह और जदयू के लोग बहुत कम दिनों के मेहमान हैं और जल्दी ही इन लोगों को विदाई हो जाएगी। जदयू जल्द ही समाप्त हो जाएगी। वहीं नीतीश के एनडीए में वापसी के कयासों पर चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा में हर दिन खरमास ही लगा रहेगा। भाजपा में अब दोबारा आना उनके लिए खरवास है। सालों भर उनके लिए खरमास चलता रहेगा। भाजपा में उनके लिए सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं। किसी भी दरवाजे से घुसने का उनके लिए सवाल ही नहीं उठता है। 

वहीं, जातीय गणना के समर्थन में नीतीश कुमार दूसरे राज्यों में रैली करने जा रहे हैं, इस सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा कि ये लोग तो पहले ही टांय टांय फीस्स हो गए। इन्होंने देख लिया कि तीन राज्यों में किस तरह की स्थिति हो गई। ये लोग जाति के लिए रैली करने की बात कह रहे हैं लेकिन हमारे लिए तो जो गरीब हैं वही जाति है। युवा हैं, महिलाएं हैं वे हमारे लिए जाति हैं उनका विकास होना चाहिए।

Web Title: Ashwini Choubey took a dig at the question of Nitish Kumar's return to NDA, said - he is in trouble forever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे