अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक

By भाषा | Updated: November 11, 2021 18:38 IST2021-11-11T18:38:51+5:302021-11-11T18:38:51+5:30

Ashok Juneja is the new Director General of Police of Chhattisgarh | अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक

अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक

रायपुर, 11 नवंबर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी के स्थान पर नक्सल अभियान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को राज्य का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया है।

राज्य के गृह (पुलिस) विभाग के आदेश के अनुसार, राज्य शासन ने 1989 बैच के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जुनेजा को पुलिस महानिदेशक (पुलिस प्रमुख) का चालू कार्यभार सौंपा है।

जुनेजा के पास नक्सल ऑपरेशन, एसआईबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ का भी प्रभार है।

आदेश के अनुसार, राज्य शासन ने अवस्थी को महानिदेशक राज्य पुलिस अकादमी के पद पर पदस्थ किया है। अवस्थी भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं।

छत्तीसगढ़ में 2018 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद 19 दिसंबर, 2018 को डीएम अवस्थी राज्य के नए डीजीपी नियुक्त किए गए थे।

बघेल ने बीते मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा के दौरान कई मामलों में पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashok Juneja is the new Director General of Police of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे