गहलोत सरकार ने पूरे किए अपने वायदे, दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में की जनता क्लीनिक की शुरुआत

By भाषा | Updated: December 18, 2019 13:44 IST2019-12-18T13:43:55+5:302019-12-18T13:44:31+5:30

गहलोत ने कहा कि हम चाहेंगे कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों तक पहुंचें। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह क्लीनिक अपने उद्देश्य में कायमाब रहेगा। गहलोत ने कहा ‘‘यह काम सरकार अकेले नहीं कर सकती। इसमें जनता और दानदाताओं का सहयोग लिया जाएगा। हमने संकल्प लिया है कि राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में सिरमौर बने।

ashok gehlot rajasthan government start janta clinic | गहलोत सरकार ने पूरे किए अपने वायदे, दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में की जनता क्लीनिक की शुरुआत

गहलोत ने पूरे किए अपने वायदे, दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में की जनता क्लीनिक की शुरुआत

Highlightsजुलाई में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा की थी गली-मोहल्लों में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे।सरकार ने कहा कि दानदाता से मिले भवन में यह क्लीनिक खुलेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबों को उनके आसपास ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहले जनता क्लीनिक का बुधवार को यहां लोकार्पण किया। शहर के मालवीय नगर की वाल्मीकि बस्ती में इस क्लीनिक का लोकार्पण करने के बाद गहलोत ने कहा कि जनता क्लीनिक खोलना बड़ा काम है और जहां भी जगह उपलब्ध होगी, राज्य सरकार वहां इस तरह के क्लीनिक खोलने का प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा ‘‘हम चाहेंगे कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों तक पहुंचें।’’ मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह क्लीनिक अपने उद्देश्य में कायमाब रहेगा। गहलोत ने कहा ‘‘यह काम सरकार अकेले नहीं कर सकती। इसमें जनता और दानदाताओं का सहयोग लिया जाएगा। हमने संकल्प लिया है कि राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में सिरमौर बने।

इसलिए हम निरोगी राजस्थान योजना की पहल कर रहे हैं।’’ जुलाई में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा की थी गली-मोहल्लों में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे। दानदाता से मिले भवन में यह क्लीनिक खुलेंगे। इन क्लीनिक पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर की सभी इलाज सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।’’ इस अवसर पर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा सहित कई मंत्री तथा विधायक मौजूद थे। 

Web Title: ashok gehlot rajasthan government start janta clinic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे