गहलोत सरकार आज से दोबारा शुरू करेगी गेहूं खरीदना, किसानों को अब ये मिलेगी राहत 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 25, 2019 09:04 AM2019-04-25T09:04:38+5:302019-04-25T09:04:38+5:30

बारिश व ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में 25 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी। यह जानकारी राजस्थान की खाद्य सचिव मुग्धा सिन्हा ने दी। 

ashok gehlot government will buy wheat today | गहलोत सरकार आज से दोबारा शुरू करेगी गेहूं खरीदना, किसानों को अब ये मिलेगी राहत 

गहलोत सरकार आज से दोबारा शुरू करेगी गेहूं खरीदना, किसानों को अब ये मिलेगी राहत 

केन्द्र सरकार ने राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीद के मापदंडों में छूट देते करते हुए फिलहाल 50 प्रतिशत तक चमकहीन गेहूं खरीदने की अनुमति दे दी है। बारिश व ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में 25 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी। यह जानकारी राजस्थान की खाद्य सचिव मुग्धा सिन्हा ने दी। 

उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की उपज एवं फसल को नुकसान हुआ था, जिसके कारण गेहूं की चमक फीकी हो गई थी। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के जिन मापदंडों को निर्धारित किया है उसके तहत चमकहीन गेहूं नहीं खरीदा जा सकता इसलिए किसानों की समस्या को केंद्र सरकार तक पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि सूबे कि सरकार ने निर्धारित गुणवत्ता मापदंड में गेहूं की चमक को हटाने या अधिकतम रियायत प्रदान करने की अपील की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने 50 प्रतिशत से अधिक चमकहीन गेहूं खरीदने की अनुमति दे दी।

बेमौसम बारिश से मुख्य रूप से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, बारां और बूंदी जिलों में गेहूं की फसल प्रभावित हुई थी। 15 मार्च से कोटा संभाग में और 1 अप्रैल से अन्य संभागों में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है। प्रदेश में गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम एवं राजफैड़ द्वारा स्थापित किए गए केन्द्रों पर हो रही है।

Web Title: ashok gehlot government will buy wheat today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे