योगी के मुगल काल अर्थव्यवस्था वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज- उन्हें कुछ भी पता नहीं, लकी हैं जो यूपी के सीएम बन गए

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 28, 2019 18:51 IST2019-09-28T18:25:37+5:302019-09-28T18:51:56+5:30

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर तंज कसा है।

Asaduddin Owaisi slams Yogi Adityanath on his statement India GDP declined after Mughals | योगी के मुगल काल अर्थव्यवस्था वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज- उन्हें कुछ भी पता नहीं, लकी हैं जो यूपी के सीएम बन गए

AIMIM नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी। (फाइल फोटो)

Highlights असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर तंज कसा है। ओवैसी ने कहा, ''उन्होंने साबित किया है कि उन्हें किसी चीज की कुछ भी जानकारी नहीं है, उन्हें एक विषेशज्ञ का बुलाना चाहिए। वह भागयशाली है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए..''

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर तंज कसा है। ओवैसी ने कहा, ''उन्होंने साबित किया है कि उन्हें किसी चीज की कुछ भी जानकारी नहीं है, उन्हें एक विषेशज्ञ का बुलाना चाहिए। वह भागयशाली है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। मेरा एकमात्र मुद्दा यह है कि बीजेपी ने छह वर्षों में क्या किया है? बेरोजगारी, छंटनी, 5 फीसदी जीडीपी के बारे में क्या है?''

बता दें कि शुक्रवार (27 सितंबर) को सीएम योगी ने मुंबई में आयोजित 'वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फोरम 2019' के उद्‌घाटन सत्र के मौके पर भारत की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अपने विचार रखे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि मुगल काल शुरू होने से पहले दुनिया के व्यापार में भारत एक तिहाई से ज्यादा करीब 36 फीसदी की भागीदारी  रखता था। उन्होंने कहा था कि भारत में अंग्रेजों के आने तक विश्व व्यापार में भारत की भागीदारी घटकर 20 फीसदी रह गई थी। 



सीएम योगी ने कहा था कि आजादी के समय कुछ अर्थशास्त्रियों ने कम ग्रोथ रेट को हिंदू ग्रोथ रेट कहा था। अंग्रेजों ने भारत के ग्रोथ रेट को महज 4  फीसदी बढ़ा पाए लेकिन मोदी सरकार में भारत में कई बदलाव हुए हैं।

बता दें कि देश की अर्थव्यवस्था और सकल घरेलू उत्पाद दर में गिरावट को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी दलों और आलोचकों के निशाने पर आ गई है।

Web Title: Asaduddin Owaisi slams Yogi Adityanath on his statement India GDP declined after Mughals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे