ओवैसी ने कहा- कांग्रेस से पैसा लो और वोट मुझे दो, मैं उनसे कहता हूं मेरी कीमत सिर्फ 2000 रुपये नहीं है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 10:11 AM2020-01-14T10:11:50+5:302020-01-14T10:11:50+5:30

उन्होंने कहा कि आपलोगों को यह पैसा मेरी वजह से मिल रहा है, इसलिए आप वोट मुझे ही दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को दर बढ़ाने के लिए भी कहता हूं, मेरी कीमत केवल 2000 रुपये नहीं है। मैं इससे अधिक मूल्य का हूं।

Asaduddin Owaisi say on caa nrc and amit shah also People in Congress have a lot of money, take it from them and vote me my price is not Rs 2000 only. | ओवैसी ने कहा- कांग्रेस से पैसा लो और वोट मुझे दो, मैं उनसे कहता हूं मेरी कीमत सिर्फ 2000 रुपये नहीं है

ओवैसी ने कहा- कांग्रेस से पैसा लो और वोट मुझे दो, मैं उनसे कहता हूं मेरी कीमत सिर्फ 2000 रुपये नहीं है

Highlightsऑल इंडिया मजलिस-ए-इ्त्तेहादुल मुस्लिमीन  (AIMIM) सुप्रीमो व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की दो सेल्फी ट्विटर पर रविवार व सोमवार को वायरल हो रही थीं।सेल्फी शेयर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा था, 'हैदराबाद के लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर को ना कह रहे हैं।

एआईएमआईएम के नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों के पास बहुत पैसा है, उनसे पैसा लेकर वोट मुझे दो। उन्होंने कहा कि आपलोगों को यह पैसा मेरी वजह से मिल रहा है, इसलिए आप वोट मुझे ही दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को दर बढ़ाने के लिए भी कहता हूं, मेरी कीमत केवल 2000 रुपये नहीं है। मैं इससे अधिक मूल्य का हूं।

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इ्त्तेहादुल मुस्लिमीन  (AIMIM) सुप्रीमो व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की दो सेल्फी ट्विटर पर रविवार व सोमवार को वायरल हो रही थीं। ये सेल्फी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने दस जनवरी को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। सेल्फी शेयर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा था, 'हैदराबाद के लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर को ना कह रहे हैं। यह हमारी नागरिकता का पर्याप्त प्रमाण है। उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने आज इस विशाल सभा को आयोजित करने में मदद की। उन्हें विशेष धन्यवाद। #CAA_NRC_NPR' 

शुक्रवार (10 जनवरी) को असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में  सड़क पर तिरंगा यात्रा निकाली थी। इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ सड़क पर नजर आई। ये सेल्फी असदुद्दीन ओवैसी ने वहीं ली है।

इकोनॉमिक्स्ट रूपा सुब्रमण्या ने असदुद्दीन ओवैसी की सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, जहां तक राजनेताओं की बात है, मैंने हमेशा असदुद्दीन ओवैसी को पंसद किया है और उनकी प्रशंसा और सराहना की है।

असदुद्दीन औवेसी CAA, NRC और NPR का लगातार कर रहे हैं विरोध
असदुद्दीन औवेसी ने कहा है कि उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। औवेसी ने ट्वीट किया, "मैंने सीएए के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। एआईएमआईएम भारत के बहुलवादी, धर्मनिरपेक्ष संवैधानिक लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ेगी। यह लड़ाई हर संभव मंच और हमारे पास मौजूद हर संवैधानिक हथियार का उपयोग कर लड़ी जाएगी।" 

औवेसी ने कहा सीएए का उद्देश्य मुसलमानों को "राष्ट्रविहीन" बनाना है और इससे एक और विभाजन होगा। लोकसभा में औवेसी ने राष्ट्रपिता गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें महात्मा इसलिये कहा गया क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भेदभावपूर्ण नागरिकता कार्ड फाड़ा था। इसके बाद हैदराबाद से सांसद औवेसी ने विरोधस्वरूप विधेयक की प्रति फाड़ दी थी।

English summary :
Asaduddin Owaisi say on caa nrc and amit shah also People in Congress have a lot of money, take it from them and vote me my price is not Rs 2000 only.


Web Title: Asaduddin Owaisi say on caa nrc and amit shah also People in Congress have a lot of money, take it from them and vote me my price is not Rs 2000 only.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे