मानवता के लिए खतरा बन गया पाकिस्तान?, असदुद्दीन ओवैसी बोले-खुद को इस्लाम और सभी मुसलमानों का रक्षक बताता है, ‘बकवास’
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 17, 2025 16:08 IST2025-05-17T15:00:35+5:302025-05-17T16:08:35+5:30
पाकिस्तान 1948 से ही भारत को अस्थिर करने का काम कर रहा है, वे इस संबंध में काम करना जारी रखेंगे, वे रुकने वाले नहीं हैं।

file photo
नई दिल्लीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर पाकिस्तान पर हमला बोला। आतंकवादियों को प्रशिक्षण, वित्तपोषण और हथियार देकर पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा बन गया है। ओवैसी ने कहा कि जब वह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा करेंगे तो विदेशी सरकारों को पाकिस्तान के इरादों के बारे में बताएंगे। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान खुद को इस्लाम और सभी मुसलमानों का रक्षक बताता है, लेकिन यह ‘‘बकवास’’ है। भारत में भी 20 करोड़ मुसलमान हैं और वे पाकिस्तान की हरकतों की निंदा करते हैं।
PTI EXCLUSIVE | Here's what AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) told PTI CEO & Editor-in-Chief Vijay Joshi when asked about Centre sending seven all-party delegations to take India's message against terrorism to key partner nations.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
"India has been a victim of… pic.twitter.com/ysSqnQZ8lR
Indian govt should surely confront Pakistan but it should also adopt Kashmiris: Owaisi to PTI— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
Hyderabad MP Owaisi says Pakistan projects itself as protector of Islam and all Muslims, but that is 'bakwas'— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
पाकिस्तान 1948 से ही भारत को अस्थिर करने का काम कर रहा है, वे इस संबंध में काम करना जारी रखेंगे, वे रुकने वाले नहीं हैं। ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान का मुकाबला करना ही चाहिए, लेकिन कश्मीरियों को भी अपनाना चाहिए।
PTI EXCLUSIVE | Here's what AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) told PTI CEO & Editor-in-Chief Vijay Joshi when asked about Centre sending seven all-party delegations to take India's message against terrorism to key partner nations.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
"India has been a victim of… pic.twitter.com/ysSqnQZ8lR
PTI EXCLUSIVE | Here's what AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) said when asked about Madhya Pradesh Minister Vijay Shah's remarks on Colonel Sofiya Qureshi.
"He (Vijay Shah) is a responsible leader and a minister of a state. She (Colonel Sofiya Qureshi) is a part of our… pic.twitter.com/rqBme6ya2A— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
Owaisi says he will inform foreign govts about Pakistan's motives when he travels as part of all-party delegation— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को प्रायोजित करने का लंबा इतिहास है और यह देश मानवता के लिए खतरा बन गया है। ओवैसी ने कहा कि सरकार द्वारा कई देशों के दौरे पर भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य के तौर पर यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उनके संदेश का मूल मंत्र होगा। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा लंबे समय से निर्दोष नागरिकों की हत्या के बारे में दुनिया को बताना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का काफी दंश झेला है। हम सभी ने जिया-उल-हक के समय से लोगों का कत्लेआम देखा है।’’ हालांकि, ओवैसी ने कहा कि सरकार ने अभी तक उन्हें कूटनीतिक मुहिम के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा कि भारत के साथ टकराव में पाकिस्तान द्वारा खुद को इस्लामी देश के रूप में पेश करने पर उसे आड़े हाथों लेना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बकवास है। भारत में करीब 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं। यह भी बताना जरूरी है।’’
ओवैसी ने कहा कि भारत को अस्थिर करना, सांप्रदायिक विभाजन को उकसाना और देश के आर्थिक उत्थान को रोकना पाकिस्तान की अलिखित विचारधारा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह हमेशा से पाकिस्तानी ‘डीप स्टेट’ और उसकी सेना का मकसद रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान की चाल बहुत पहले ही समझ लेनी चाहिए थी।
जब उसने 1947 में अपनी आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में कबायली घुसपैठियों को भेजा था। उन्होंने कहा, ‘‘वे यह तमाशा तब से कर रहे हैं। वे कल भी ऐसा करते रहेंगे और रुकने वाले नहीं हैं। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का धैर्य जवाब दे गया।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को हथियार, प्रशिक्षण और वित्तीय मदद देकर पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा बन गया है।
Pakistan has been working on destabilising India since 1948, they will continue to work on it, they are not going to stop: Owaisi
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
India also has 20 crore Muslims and they condemn Pakistan's actions: Hyderabad MP Asaduddin Owaisi to PTI— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025