बिहार में 5 सीटों पर मिली सफलता के बाद पहली बार असदुद्दीन ओवैसी बोले- पार्टी की यात्रा कई विफलताओं व सफलताओं में से एक है

By अनुराग आनंद | Updated: November 16, 2020 10:03 IST2020-11-16T09:41:18+5:302020-11-16T10:03:41+5:30

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी की यात्रा कई विफलताओं और सफलताओं से होकर गुजरते हुए यहां तक पहुंची है।

Asaduddin Owaisi said for the first time after the success of 5 seats in Bihar - the party's journey is one of many failures and successes | बिहार में 5 सीटों पर मिली सफलता के बाद पहली बार असदुद्दीन ओवैसी बोले- पार्टी की यात्रा कई विफलताओं व सफलताओं में से एक है

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Highlightsइस जीत के बाद पार्टी खुश है। लेकिन, विधायकों के टूटने का डर भी सता रहा है। इसको देखते हुए पांचों विधायकों को हैदराबाद बुलाया गया है।

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एआईएमआईएम के 5 विधायकों को जीत मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद टूट के डर से बचाने के लिए पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है। 

बिहार में 5 सीटों पर जीत के बाद पार्टी की सफलता को लेकर पहली बार बयान देते हुए AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी की यात्रा कई विफलताओं और सफलताओं से होकर गुजरते हुए यहां तक पहुंची है, लेकिन हमने अपने संघर्ष को कभी नहीं रोका।

उन्होंने कहा कि जब मैं एक किशोर था, आरएसएस के लोग हमारे घर के पास घृणित नारे लगाते थे। इस तरह के अनुभवों ने मुझे पहले से और अधिक मजबूत और संकल्पित बनाया इस तरह "बी-टीम" जैसे आधारहीन उपमा मुझे दिया जाने लगा।

बता दें कि इस जीत के बाद पार्टी खुश है। लेकिन, विधायकों के टूटने का डर भी सता रहा है। इसको देखते हुए पांचों विधायकों को हैदराबाद बुलाया गया है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में जीते पार्टी के पांचों विधायकों से मुलाकात की। 

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है पार्टी को मुस्लिम वोट बैंक के बंटने की फिक्र नहीं है। आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों में भी पार्टी जनाधार बढ़ाएगी। 

बता दें कि आज (सोमवार) शाम साढ़ें चार बजे शाम तक बिहार के सीएम तौर पर नीतीश कुमार शपथ ले सकते हैं। इस तरह नीतीश कुमार लगातार चौथी बार राज्य को मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम पद को लेकर अभी पत्ता साफ नहीं हुआ है। लेकिन, तारकेश्वर प्रसाद सिंह का नाम डिप्टी सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। 

Web Title: Asaduddin Owaisi said for the first time after the success of 5 seats in Bihar - the party's journey is one of many failures and successes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे