असदुद्दीन ओवैसी बोले- नासिर और जुनैद के हत्यारों को बीजेपी का समर्थन, गोडसे को बताया भारत का पहला आतंकवादी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 7, 2023 09:45 PM2023-04-07T21:45:36+5:302023-04-07T21:47:03+5:30

रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कुछ लोग नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर सड़कों पर आ गए थे। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है जिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं। ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है।

Asaduddin Owaisi said BJP's support to killers of Nasir and Junaid called Godse India's first terrorist | असदुद्दीन ओवैसी बोले- नासिर और जुनैद के हत्यारों को बीजेपी का समर्थन, गोडसे को बताया भारत का पहला आतंकवादी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है- औवेसीजिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं - औवेसीगोडसे के भक्तों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती- औवेसी

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार, 7 अप्रैल को हैदराबाद में पुलिस और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। ओवैसी ने कहा कि  जिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

अपने संबोधन में ओवैसी ने कहा,  "भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है जिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं। ये लोग कौन हैं? और ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है। अगर कोई ओसामा बिन लादेन का फोटो लेकर घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती।"

मस्जिद-ए-उमर फारूक शैकपेट में मुनकिद जलसा यूम-उल-कुरान में लोगों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, "कोई हमारे शहर में खड़े होकर कहता है कि मैं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाउंगा। हद तो तब हो गई जब लोग हैदराबाद में नाथूराम गोडसे की फोटो लेकर आ गए। समझ नहीं आता वो लोग नाथूराम गोडसे का फोटो लेकर क्यों घूम रहे हैं, जो देश का पहला आतंकवादी था।"

बता दें कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कुछ लोग नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर सड़कों पर आ गए थे। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी इसी की बात कर रहे थे। इस दौरान ओवैसी ने हरियाणा में गो तस्करी के आरोप में जिंदा जला दिए गए दो युवकों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि जुनैद और नासिर की हत्या हरियाणा में गौ-रक्षकों के नाम पर चल रहे एक संगठित गिरोह ने की है। हत्याकांड में शामिल मोनू मानेसर और उसके साथियों को BJP और RSS का समर्थन मिला हुआ है। ओवैसी ने कहा कि देश में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। प्रशासन अगर चाहता तो उन दोनों युवकों को बचाया जा सकता था, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई। परिणाम स्वरूप दोनों युवकों को हरियाणा में जिंदा जला दिया गया। औवेसी ने कहा कि एफआईआर में नाम होने के बाद राजस्थान और हरियाणा की सरकार को गिरफ्तार करना चाहिए और जांच की जानी चाहिए।
 

Web Title: Asaduddin Owaisi said BJP's support to killers of Nasir and Junaid called Godse India's first terrorist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे