लाइव न्यूज़ :

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद अब अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर असदुद्दीन अवैसी ने उठाए सवाल, कही ये बात

By विनीत कुमार | Updated: May 5, 2023 11:29 IST

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान यूपी में गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए। ओवैसी ने कहा कि वे एनकाउंटर के हमेशा खिलाफ हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक की रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए।एनकाउंटर से कानून का शासन कमजोर होता है और इसलिए मैं हमेशा एनकाउंटर के खिलाफ हूं: ओवैसी

कोलार: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में गुरुवार को खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनकाउंटर से कानून का शासन कमजोर होता है और इसलिए वे हमेशा इसके खिलाफ हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोलार में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मैं एनकाउंटर के खिलाफा था और रहुंगा। जिस तरह अब्बास, अतीक, अशरफ को गोली मारी, आज मैं कह रहा हूं कि अनिल (दुजाना) को भी गोली मारना गलत था। एनकाउंटर से कानून का शासन कमजोर होता है, लोगों का संविधान में विश्वास कम होता है। सजा देना कोर्ट का काम है, गोली से किसी को सजा नहीं दी जाती है।'

ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा है कि मतदान करते समय बजरंगबली का नारा लगाना, यह कैसी धर्मनिरपेक्षता है? इसी तरह कांग्रेस कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो और हनुमान मंदिर बनाएंगे। अब अगर मैं यहां कहूं कि 10 मई को मतदान करते समय 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाना तो मीडिया वाले कहेंगे कि औवेसी उधर लेकर चला गया। वे बोल सकते हैं लेकिन ओवोसी नहीं बोल सकता।'

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को मेरठ जिले के एक गांव में मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मेरठ के एक गांव में एसटीएफ टीम ने उसे घेर लिया था। दुजाना ने बचने के लिए पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

इससे कुछ दिन पहले गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था। वहीं, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज में तीन लोगों ने गोली मार दी थी, जब उन्हें पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल जा रही थी।

पुलिस के अनुसार दुजाना उन 65 माफियाओं में शामिल था, जिनकी गतिविधियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार नजर रख रही है। पुलिस ने बताया कि अनिल दुजाना अपने गिरोह के कुछ सदस्यों से मिलने एक जीप में जा रहा था। एसटीएफ टीम द्वारा घेर लिए जाने के बाद वह नियंत्रण खो बैठा और जीप बिजली के खंभे से टकरा गई। पुलिस ने दुजाना के वाहन से दो पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया था। 

एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के समय दुजाना गाड़ी में अकेला था। एसटीएफ के अनुसार दुजाना अपने गिरोह के सदस्यों से मिलने और 'बड़ी आपराधिक घटना' की योजना बनाने के लिए बागपत से मुजफ्फरनगर जा रहा था। गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना के खिलाफ 65 मामले दर्ज हैं जिनमें पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत अन्य मामले शामिल हैं। दिल्ली में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज थे। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023असदुद्दीन ओवैसीउत्तर प्रदेशएनकाउंटरअतीक अहमद
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी