लाइव न्यूज़ :

ओवैसी ने अतीक हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराने की मांग की, बोले- "सुप्रीम कोर्ट ले स्वतः संज्ञान, अतीक ने गुहार लगाकर जताई थी हत्या की आशंका"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 16, 2023 16:18 IST

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जांच कमेटी बनाने की अपील की है।

Open in App
ठळक मुद्देअसदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट से अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में जांच कराने की मांग कीअतीक ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि उसकी जान को खतरा है, हो सकती है हत्या सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि न्यायिक हिरासत में अतीक की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य की थी

दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वो इस जघन्य वारदात का स्वतः संज्ञान लेते हुए एक जांच कमेटी का गठन करे और सच्चाई की तह में जाने के लिए अपनी निगरानी में पूरी पड़ताल करवाये।

एआईएमआईएम के हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने रविवार को कहा कि अतीक और उसके भाई की दोहरे हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए जरूरी है कि उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के बिना एक जांच दल का गठन हो, जो वारदात की छानबीन करे। ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए सवाल उठाया कि आखिर किसने हत्यारों को विदेशी हथियार दिए, किसने हत्यारों को प्रयागराज भेजा और वो कैसे अतीक के पास पहुंच गये। ये कुछ गंभीर प्रश्न है, जिसकी तथ्यपरख और समयबद्ध जांच होनी चाहिए। ओवैसी ने कहा, "जब तक ऐसा नहीं किया जाता, हत्याएं ऐसे ही जारी रहेंगी और ये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल रहेगा।"

इसके साथ ही एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने संविधान के अनुच्छेद 311 का हवाला देते हुए अतीक अहमद और उनके भाई की सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों की सेवा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अतीक पहले ही अपने हत्या की आशंका जता चुके थे, इसके लिए अतीक बाबत सुप्रीम कोर्ट भी गये थे और कोर्ट के सामने कहा था कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अतीक जब तक न्यायिक हिरासत में थे, उनकी सुरक्षा राज्य की जिम्मेदारी थी।

ओवैसी ने अतीक की भाई समेत की गई इस हत्या को पूरी तरह से जघन्य करार देते हुए कहा कि सिर्फ किसी मुसलमान की हत्या का सवाल नहीं है, यह उन सभी के लिए भारी सवाल है, जो संविधान और कानून के शासन में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कहा कि यूपी में जब से भाजपा सत्ता में आई है, राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है और वहां पर बंदूक कल्चर का राज है।

सांसद ओवैसी ने कहा कि यूपी की सत्ता चला रहे लोगों में कोई दया और मानवता नहीं बची है। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने विधानसभा में कहा था 'मिट्टी में मिला दूंगा'। क्या किसी मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा इस्तेमाल करना शोभा देता है।"

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक हत्याकांड बताता है कि देश में किस तरह से बहुसंख्यक कट्टरवाद बढ़ गया है। उन्होंने कहा, "जिस तरह से उन्होंने हथियारों का इस्तेमाल किया, उसे देखिए। उन्होंने धार्मिक नारे लगाए। क्या वे आतंकवादी नहीं हैं?" उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर भी हमला करने वाले गोलियां चलाई थीं और धार्मिक नारे लगाए थे।

टॅग्स :अतीक अहमदअसदुद्दीन ओवैसीसुप्रीम कोर्टयोगी आदित्यनाथBJPएआईएमआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित