आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था...यह अनुचित है, अमेरिका में राहुल गांधी के भाषण पर ओवैसी भड़के

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2023 07:05 AM2023-06-01T07:05:38+5:302023-06-01T07:13:59+5:30

ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए था कि राजस्थान में जुनैद और नासिर को कैसे मारा गया (कथित तौर पर दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा फरवरी में)। छत्तीसगढ़ में आप की सरकार ने ‘धर्म संसद’ को प्रयोजित किया जहां महात्मा गांधी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था (दिसंबर, 2021 में)।’’ 

Asaduddin Owaisi criticized Rahul Gandhi's speech in America | आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था...यह अनुचित है, अमेरिका में राहुल गांधी के भाषण पर ओवैसी भड़के

आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था...यह अनुचित है, अमेरिका में राहुल गांधी के भाषण पर ओवैसी भड़के

Highlightsओवैसी ने कहा कि राजनीतिक धर्मनिर्पेक्षता ने देश में मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया।इसका इस्तेमाल संसद और विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व खत्म करने के लिए किया गयाः ओवैसीओवैसी ने कहा कि आप को बताना चाहिए था कि मुस्लिमों के साथ क्या हो रहा है।

हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के अमेरिका में उनके भाषण को लेकर आलोचना की है। ओवैसी ने 1980 के दशक में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं का जिक्र किया जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में थी।

ओवैसी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीतिक धर्मनिर्पेक्षता ने देश में मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया और इसका इस्तेमाल संसद और विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व खत्म करने के लिए किया गया। अमेरिका में राहुल गांधी के बयान- मुसलमान, ईसाई, दलित और आदिवासी यह महसूस करते हैं कि ‘‘उन्हें निशाना बनाया जा रहा है’’, पर ओवैसी ने कहा कि यह अनुचित है। आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था, लेकिन आपने कहा कि 1980 के दशक में दलितों और सिखों के साथ भी एक जैसी चीजें घटित हुई थीं।’’

ओवैसी ने आगे कहा कि आप को बताना चाहिए था कि मुस्लिमों के साथ क्या हो रहा है। उन्हें (राजस्थान के मुख्यमंत्री) अशोक गहलोत को सीख देनी चाहिए। राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए था कि राजस्थान में जुनैद और नासिर को कैसे मारा गया (कथित तौर पर दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा फरवरी में)। छत्तीसगढ़ में आप की सरकार ने ‘धर्म संसद’ को प्रयोजित किया जहां महात्मा गांधी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था (दिसंबर, 2021 में)।’’ 

Web Title: Asaduddin Owaisi criticized Rahul Gandhi's speech in America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे