असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में हुई नागराजू की हत्या की निंदा करते हुए कहा, "यह इस्लाम के लिहाज से बुरा है, हम हत्यारों का समर्थन नहीं करते'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 7, 2022 06:32 PM2022-05-07T18:32:39+5:302022-05-07T18:38:49+5:30

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में कहा कि हैदराबाद में कत्ल किये गये नागराजू की पत्नी ने अपनी मर्जी से शादी की थी। इसलिए पीड़िता के भाई को कोई हक नहीं था कि वो उसके शौहर का कत्ल करे।

Asaduddin Owaisi condemns the murder of Nagaraju in Hyderabad, says, "We do not support the killers" | असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में हुई नागराजू की हत्या की निंदा करते हुए कहा, "यह इस्लाम के लिहाज से बुरा है, हम हत्यारों का समर्थन नहीं करते'

फाइल फोटो

Highlightsएआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने हैदराबाद में हुए हिंदू युवक नागराजू की हत्या की आलोचना की है नागराजू अश्रीन का शौहर था, इसलिए उसके भाई को कोई हक नहीं था कि वो उसका कत्ल करेसंविधान के साथ-साथ इस्लाम के मुताबिक भी यह बुरा अपराध है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अंतरधार्मिक विवाह के कारण कत्ल किये गये हिंदू युवक बी नागराजू के मामले में बयान देते हुए शुक्रवार को कहा कि यह बेहद निंदनीय है और मैं इस कल्त की कड़ी आलोचना करता हूं।

ओवैसी ने एक जनसभा में कहा कि कत्ल किये गये नागराजू की पत्नी ने अपनी मर्जी से शादी की थी। इसलिए पीड़िता के भाई को कोई हक नहीं था कि वो उसके शौहर का कत्ल करे।

उन्होंने कहा, "यह सीधे-सीधे आपराधिक मामला है और भारतीय संविधान के साथ-साथ इस्लाम के मुताबिक भी यह सबसे बुरा अपराध है। मैं इस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं।"

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ओवैसी ने यह भी कहा कि कुछ लोगों के जरिये हत्या के इस मामले को अलग रंग देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हैदराबाद की आवाम बेहद समझदार है और सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना जानती है।

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, "क्या पुलिस ने इस मामले में पहल नहीं की?, क्या उन्होंने आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार नहीं किया है? हम इस हत्या का समर्थन नहीं करते हैं।"

हैदराबाद की हत्या का निंदा करते हुए ओवैसी ने जहांगीरपुरी और खरगोन हिंसा का भी मसला उठाया और बोले कि हमें मस्जिदों पर हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरे लगाने होंगे ताकि जब भी कोई धार्मिक जुलूस निकले तो मस्जिदों पर लगे कैमरों से उस वक्त सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण हो, ताकि सबूत रहे कि पथराव करने वाले कौन हैं?

मालूम हो कि 25 साल के बी नागराजू की हैदराबाद में बुधवार को सरूरनगर चौराहे पर हत्या कर दी गई। घटना में मृतक नागराजू की पत्नी अश्रीन सुल्ताना ने आरोप लगाया है कि उसके भाई मोबिन अहमद सैयद ने एक अन्य रिश्तेदार मोहम्मद मसूद अहमद के साथ मिलकर चाकू और रॉड से उनके पति की हत्या कर दी है।

इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और एफआईआर दर्ज करते हुए हत्या को दोनों आरोपियों मोबिन अहमद सैयद और  मोहम्मद मसूद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़िता अश्रीन ने बताया कि उसने नागराजू से प्रेम विवाह किया था। जिस बात से उसका हत्यारोपी भाई बेहद नाराज था।

अश्रीन ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपी मोबिन अहमद सैयद ने उसे भी जान से मारने की कोशिश की थी लेकिन वो किसी तरह से बच गई थी। अक्श्रीन ने कहा कि नागराजू ने कहा था कि वो निकाह करके इस्लाम कबूल कर लेगा लेकिन उसके बाद भी मोबिन अहमद सैयद नहीं माना और नागराजू की हत्या कर दी। 

Web Title: Asaduddin Owaisi condemns the murder of Nagaraju in Hyderabad, says, "We do not support the killers"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे