अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र को घेरा, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
By शिवेंद्र राय | Updated: August 27, 2022 17:56 IST2022-08-27T17:55:03+5:302022-08-27T17:56:30+5:30
अरुणाचल प्रदेश के छगलागाम में हदीगारा-डेल्टा 6 के पास चीनी सेना का निर्माण कार्य करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र को घेरा
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि चीन हमारी जमीन पर बुलडोजर चला रहा है। प्रधानमंत्री जी इस पर कुछ बोलें, कब तक चुप बैठेंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमजोर पर बुलडोजर चलाने वाले चीन के बुलडोजर पर खामोश क्यों हैं? ओवैसी ने चेतावनी देते हुए कहा चीन जंग की तैयारी कर रहा है।
Will our PM saheb who is scared to even name China, tell us what this Chinese construction party is doing on our territory in Arunachal Pradesh? https://t.co/iwmeEiCdUy
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 27, 2022
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती हिस्से में चीनी सैनिक भारी मशीनों के साथ निर्माण कार्य करते दिख रहे हैं। ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय लोगों ने बनाया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि चीनी सैनिक अपने इलाके में हैं या भारतीय सीमा में। अभी तक इस पर सरकार की तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया है। असदुद्दीन ओवैसी इसी वीडियो का हवाला देकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे।
ओवैसी ने कहा कि चीन जंग की तैयारी कर रहा है और हमारी सरकार सो रही है। उन्होंने इसे बेहद गंभीर मुद्दा बताते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की। ओवैसी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा, "क्या हमारे प्रधानमंत्री साहब, जो चीन का नाम लेने से भी डरते हैं, हमें बताएंगे कि चीनी निर्माण दल अरुणाचल प्रदेश में हमारे क्षेत्र में क्या कर रहा है?" ओवैसी ने आगे कहा कि लद्दाख में दो साल से अधिक समय से चीनी घुसपैठ जारी है और अब हमारे पास अरुणाचल में भी चीनी निर्माण दलों की तस्वीरें आ रही हैं।
कमजोर पर बुलडोजर चलाने वाले चीन के बुलडोजर पर खामोश क्यों हैं @aimim_national चीफ़ @asadowaisi का केंद्र सरकार पर तंज, ओवैसी ने चेतावनी देते हुए कहा चीन जंग की तैयारी कर रहा है। pic.twitter.com/KrvxzblVcC
— T Raghavan (@NewsRaghav) August 27, 2022
बता दें कि कथित तौर पर निर्माण गतिविधियों का वीडियो अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया है। वीडियो में छगलागाम में हदीगारा-डेल्टा 6 के पास चीनी सेना निर्माण कार्य करते हुए दिख रही है। जिस स्थान का यह वीडियो बताया जा रहा है वहां पहुंचना बेहद ही मुश्किल है। वहां तक पहुंचने में आम आदमी को तीन से चार दिन लग जाते हैं।