लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान होते ही महामहिम के चेहरे को लेकर बिहार में गर्मायी सियासत, जदयू ने उछाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम

By एस पी सिन्हा | Updated: June 10, 2022 15:35 IST

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान होते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा एक बार फिर केंद्र में है। बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद ने नीतीश कुमार के नाम पर समर्थन देने की बात कही है तो केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि जब नाम का ऐलान होगा तब वह इस मामले में प्रतिक्रिया देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही बिहार की सियासत में शुरू हुई हलचल बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद ने नीतीश कुमार के नाम पर समर्थन देने की बात कही हैवहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, जब नाम का ऐलान होगा तब देखा जाएगा

पटना: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान होते ही आगामी महामहिम के चेहरे को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसके साथ बिहार में सियासत तेज हो गई है। राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा में हैं।

जदयू के मंत्रियों ने कहा है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं। नीतीश कुमार जैसा नेता देश में कोई नहीं है। जदयू के नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की सभी योग्यताएं हैं।

मंत्री श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि अगर राष्ट्रपति बनते हैं बल्कि बिहार की जनता को भी खुशी होगी। इसके साथ ही एनडीए के कई नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार इस पद के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं। नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की मांग को लेकर एनडीए में उठ रही मांग को लेकर राजद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राजद प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने पार्टी का स्टेंड साफ करते हुए कहा है कि इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं होगी कि बिहार से किसी चेहरे को राष्ट्रपति बनने का मौका मिले।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इसके लिए सबसे योग्य दावेदार हैं। अगर उन्हें राष्ट्रपति बनाने के लिए उम्मीदवार बनाया जाता है तो राजद को इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी और पार्टी उन्हे अपना पूरा समर्थन देगी।

उधर, बिहार सरकार के मंत्री द्वारा नीतीश कुमार को राष्ट्रपति के लिए बेहतर उम्मीदवार बताने जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मंत्री रामसूरत राय का बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब उम्मीदवार सामने आएगा, उसके बाद प्रतिक्रिया करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए जब उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी तब देखा जाएगा।

वहीं मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि यह तो तय है राष्ट्रपति चुनाव होगा और लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। इससे पहले भी विपक्षी खेमे से नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज थी। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुपचुप मुलाकात ने इस चर्चा को और भी बल दे दिया था।

हालांकि नीतीश कुमार ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। नीतीश कुमार कह चुके हैं कि उनकी इस पद को लेकर कोई दावेदारी नहीं है और न ही इच्‍छा है। हालांकि वह इच्छा जता चुके हैं कि केंद्र की राजनीति में जाना चाहते हैं।

दरअसल, नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की पहल सबसे पहले प्रशांत किशोर ने शुरू की थी। प्रशांत किशोर ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में जब नीतीश कुमार ने इसे अटकल बताया तो प्रशांत किशोर भी हाथ जोड़कर किनारे हो लिये थे लेकिन अब एक बार फिर से नीतीश कुमार के नाम की चर्चा शुरू हो गई है।

टॅग्स :नीतीश कुमारआरजेडीजेडीयूपटनागिरिराज सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें