'सुना है भाजपा वाले सोनिया गांधी को पीएम उम्मीदवार बना रहे हैं', पत्रकार के सवाल पर केजरीवाल का तंज

By विनीत कुमार | Published: September 13, 2022 09:44 PM2022-09-13T21:44:06+5:302022-09-13T21:46:28+5:30

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बना रही है।

Arvind Kejriwal says heard BJP Making Sonia Gandhi as PM Candidate | 'सुना है भाजपा वाले सोनिया गांधी को पीएम उम्मीदवार बना रहे हैं', पत्रकार के सवाल पर केजरीवाल का तंज

भाजपा पर अरविंद केजरीवाल का तंज (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- विधानसभा चुनाव हार रही है बीजेपी।मेधा पाटकर को 'आप' का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के भाजपा के दावे पर सवाल पूछने पर केजरीवाल ने कसा भाजपा पर तंज।पत्रकार से कहा- मैंने सुना है भाजपा वाले सोनिया गांधी को पीएम उम्मीदवार बना रहे हैं, उनसे ये सवाल पूछना।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात में तंज कसते हुए कहा कि 'भाजपा नरेंद्र मोदी के बाद सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश कर रही है।' केजरीवाल ने ये तंज भाजपा के उस दावे के बाद किया है जिसमें कहा गया था कि गुजरात में मेधा पाटकर आम आदमी पार्टी की सीएम उम्मीदवार होंगी। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की गुजरात चुनाव में हार होगी और कांग्रेस अब 'खत्म' हो चुकी है।

पत्रकार के सवाल पर केजरीवाल ने कसा तंज

दरअसल एक रिपोर्टर ने केजरीवाल से भाजपा के दावे को लेकर सवाल पूछा था जिसमें 'आप' द्वारा मेधा पाटकर की राजनीति में एंट्री कराने की बात कही गई थी।

केजरीवाल ने इस सवाल पर पलट कर कहा, 'मैंने सुना है कि भाजपा नरेंद्र मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को पीएम उम्मीदवार बना रही है। उनसे पूछना कि आपका इस पर क्या कहना है। मैं जानता हूं कि डर लगेगा पर हिम्मत करके उनके अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल मेरी ओर से पूछना।' 

केजरीवाल के इतना कहते ही हॉल में मौजूद उनके समर्थक तालियां बजाने लगे। बता दें कि 'आप' उम्मीदवार के रूप में 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली मेधा पाटकर पर बीजेपी ने नर्मदा बांध परियोजना का विरोध कर गुजराती लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

गुजरात में भाजपा हार रही है: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा जानबूझकर अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी हार रही है। वे मेधा पाटकर या किसी और का नाम उठाएंगे। उन्हें बताएं कि जनता जानना चाहती है कि उन्होंने पिछले 27 वर्षों में क्या किया और अगले पांच वर्षों में उनकी क्या योजना है।'

केजरीवाल ने कहा, 'मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि जब मैं कहता हूं कि मैं गुजरात में लोगों को मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूर देना चाहता हूं तो उन्हें आपत्ति क्यों है।'

बता दें कि आप गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गुजरात में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

Web Title: Arvind Kejriwal says heard BJP Making Sonia Gandhi as PM Candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे