दिल्ली में 18 साल से अधिक के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

By विनीत कुमार | Updated: April 26, 2021 13:47 IST2021-04-26T12:20:07+5:302021-04-26T13:47:23+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में 18 की उम्र से अधिक के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। साथ ही केजरीवाल ने वैक्सीन के अलग-अलग दामों का भी जिक्र किया और कंपनियों से इसे घटाने की मांग की।

Arvind Kejriwal says Delhi govt decided to provide free vaccines to everyone above 18 years | दिल्ली में 18 साल से अधिक के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली में सभी को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका: अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि दिल्ली में 18 की उम्र से सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगीकेजरीवाल ने साथ ही वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से दाम कम करने की भी गुजारिश की हैकेजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन निर्माताओं को टीके का दाम घटाकर 150 रुपये प्रति डोज करना चाहिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली में 18 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि सोमवार को दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन को खरीदने की मंजूरी दे दी। 

केजरीवाल ने कहा, 'हम ये सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जल्द ही वैक्सीन खरीदे जाएं और लोगों को दिया जाए।' इससे पहले कई और राज्य भी 18 साल से ज्यादा के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देने की घोषणा कर चुके हैं।

कोरोना वैक्सीन की दाम कम करें कंपनियां: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के अलग-अलग दामों का भी जिक्र किया और इसे बनाने वाली कंपनियों से इसे कम करने का आग्रह किया। केजरीवाल ने कहा, 'एक वैक्सीन उत्पादनकर्ता ने कहा कि वह राज्यों को 400 में वैक्सीन देगा। दूसरे वैक्सीन निर्माता ने हर डोज के लिए 600 रुपयों की बात कही है। ये दोनों केंद्र को 150 रुपये में वैक्सीन देंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी के लिए दाम एक जैसे रहने चाहिए।'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'मैं वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से आग्रह करता हूं कि वे दाम को नीचे गिराकर 150 रुपये प्रति डोज तक ले आएं। आपके पास मुनाफा कमाने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है। ये मुनाफे के लिए सही समय नहीं है, जब महामारी लगातार बढ़ रही है। मैं केंद्र से भी इस पर पहल करने की उम्मीद करता हूं।'

बच्चों के टीकाकरण के लिए भी सोचने की जरूरत: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना महामारी से अब बड़ी संख्या में बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं और कुछ की मौत भी हो गई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि उनके बारे में भी सोचा जाए। 

केजरीवाल ने कहा, 'अगर ये वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है तो बच्चों को भी दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो मैं उम्मीद करता हूं कि नई वैक्सीन जल्द आ जाएगी तो बच्चों पर प्रभावी होने के साथ-साथ सुरक्षित भी हो।'

Web Title: Arvind Kejriwal says Delhi govt decided to provide free vaccines to everyone above 18 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे