कोरोना: मौतों के बाद नींद से जागने लगी सरकारें, केजरीवाल बोले- दिल्ली में एक महीने में लगेंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट
By विनीत कुमार | Updated: April 27, 2021 13:58 IST2021-04-27T13:50:37+5:302021-04-27T13:58:29+5:30
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि अगले करीब 15 दिनों में 1200 आईसीयू बेड दिल्ली में तैयार कर लिए जाएंगे। साथ ही दिल्ली में एक महीने में 44 ऑक्सीजन प्लांट भी लगाने की तैयारी है।

दिल्ली में एक महीने में 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे: अरविंद केजरीवाल (फोटो-एएनआई)
दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और लोगों की हुई मौतों के बाद अब केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में नजर आ रही हैं अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा है कि अगले एक महीने में दिल्ली में 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।
केजरीवाल के अनुसार इसमें 8 केंद्र की ओर से लगाई जाएंगी। वहीं, बाकी के 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगाएगी। केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में 10 मई तक 1,200 नए आईसीयू बिस्तर भी तैयार हो जाएंगे।
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि 21 प्लांट फ्रांस से मंगाए जा रहे हैं। वहीं 15 अन्य दूसरे देशों से लाने की तैयारी है। केजरीवाल ने बताया कि 21 ऑक्सीजन प्लांट जो फ्रांस से आ रहे हैं उन्हें तत्काल इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। ये सभी प्लांट विभिन्न अस्पतालों में लगाए जाएगे।
बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर लाने की तैयारी
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 18 ऑक्सीजन टैंकर बैंकॉक से लाने का फैसला किया है। ये कल से आने लगेंगे। इससे दिल्ली में विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि केंद्र से इस संबंध में एयर फोर्स की मदद लेने की भी गुजारिश की गई है।
इस बीच मंगलवार को अस्पतालों ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिहाज से अब पहले के मुकाबले हालात बेहतर हैं और उन्होंने मरीजों को फिर से भर्ती करना शुरू कर दिया है। जयपुर गोल्डन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. डी के बलूजा ने कहा कि अस्पताल में दिनभर के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है।
गौरतलब है कि दिल्ली के लिए करीब 70 टन ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच गई है। अब इसे तमाम अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
बताते चलें कि कि पिछले हफ्ते ऑक्सीदन की कमी के कारण जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं, श्री गंगाराम अस्पताल में भी 25 मरीजों की मौत हो गई थी।