केजरीवाल ने हिमंता बिस्वा सरमा को अपने घर लंच पर बुलाया, कहा- मैं उन्हें दिल्ली भी घुमाऊंगा

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: April 2, 2023 09:40 PM2023-04-02T21:40:36+5:302023-04-02T21:41:54+5:30

सीएम केजरीवाल ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मुझे जेल में डालने की धमकी दी थी और कहा था कि वह मुझे वापस नहीं आने देंगे। एक मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी शोभा नहीं देती।

Arvind Kejriwal invite Himanta Biswa Sarma to come to Delhi | केजरीवाल ने हिमंता बिस्वा सरमा को अपने घर लंच पर बुलाया, कहा- मैं उन्हें दिल्ली भी घुमाऊंगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअसम में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली - अरविंद केजरीवालमैं हिमंता बिस्वा सरमा को दिल्ली आने के लिए आमंत्रित करता हूं - अरविंद केजरीवालभाजपा ने गंदी राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया - अरविंद केजरीवाल

गुवाहाटी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और सभी युवाओं को रोजगार देने का रविवार को वादा किया। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि आप सरकार ने सात वर्षों में दिल्ली का चेहरा बदल दिया और असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी लगभग इतने ही समय के लिए सत्ता में रही है, लेकिन उसने ‘गंदी राजनीति के अलावा कुछ नहीं’ किया। केजरीवाल ने यहां एक रैली में कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकारें मुफ्त बिजली दे रही हैं, और अगर यह पार्टी असम में सरकार बनाती है तो यहां भी ऐसा ही होगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के मानहानि का मुकदमा करने की धमकी देने पर भी केजरीवाल ने तंज कसा और कहा कि असम के लोग बहुत अच्छे हैं। वे अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं। हिमंत बिस्वा सरमा को उनसे सीखना चाहिए। केजरीवाल ने आगे कहा,  “मैं हिमंता बिस्वा सरमा को दिल्ली आने के लिए आमंत्रित करता हूं और मेरे घर पर मेरे साथ चाय और लंच का निमंत्रण देता हूं। मैं उन्हें शहर भी घुमाऊंगा।” 

उन्होंने असम में सत्ता में आने पर राज्य के सभी बेरोजगार युवकों के लिए नौकरियों का वादा भी किया। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने सात साल में दिल्ली में 12 लाख लोगों और पंजाब में एक साल में 28,000 लोगों को रोजगार दिया है। केजरीवाल ने राज्य में आप सरकार के गठन के एक साल के भीतर गुवाहाटी के सभी घरों में पाइप से पानी पहुंचाने का भी आश्वासन दिया। केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘आप 2015 में दिल्ली में सत्ता में आई और 2016 में भाजपा असम में। आज हमने दिल्ली का चेहरा बदल दिया है। हिमंत बाबू (असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा) ने सात साल में राज्य के लिए क्या किया है? कुछ नहीं, केवल गंदी राजनीति।’’

 हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी द्वारा चलाये जा रहे निजी स्कूल को लेकर असम के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘जिस राज्य में मुख्यमंत्री की पत्नी एक निजी स्कूल चलाती हैं, आप इस सरकार से सरकारी स्कूलों में सुधार की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?’’

बता दें कि  हिमंता बिस्वा सरमा  ने शुक्रवार को धमकी दी थी कि यदि केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि शर्मा के खिलाफ भी मामले हैं।
 

Web Title: Arvind Kejriwal invite Himanta Biswa Sarma to come to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे