अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- 'मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया...'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2025 18:02 IST2025-01-05T18:00:42+5:302025-01-05T18:02:15+5:30

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, दिल्ली के लोगों को बधाई दी और कहा कि ये परियोजनाएं शहर और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का नतीजा हैं।

Arvind Kejriwal hits back at PM Modi, says- 'The projects inaugurated by Modi...' | अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- 'मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया...'

अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- 'मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया...'

Highlightsकेजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, दिल्ली के लोगों को बधाई दीउन्होंने कहा, ये परियोजनाएं शहर और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का नतीजा हैंआप संयोजक ने कहा, ये उद्घाटन उन लोगों को जवाब है जो कहते हैं कि आप केवल लड़ाई-झगड़े करती है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गयी दो परियोजनाओं को दिल्ली के बुनियादी ढांचे के लिए मील का पत्थर बताया और दावा किया कि ये केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच संयुक्त उपक्रम हैं। मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद से यहां न्यू अशोक नगर तक दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से और दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन खंड का उद्घाटन किया। 

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, दिल्ली के लोगों को बधाई दी और कहा कि ये परियोजनाएं शहर और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का नतीजा हैं। केजरीवाल ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘ये उद्घाटन उन लोगों को जवाब है जो कहते हैं कि आप केवल लड़ाई-झगड़े करती है।’’ उन्होंने अपनी पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए दावा किया कि आप नेताओं को जेल में डाला गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया, लेकिन उन्होंने अपना ध्यान शासन पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में हमारे कार्यकाल ने यह दिखाया है कि हमने काम को हर चीज से ऊपर रखा है।’’ 

उन्होंने मोदी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण का अधिकांश हिस्सा दिल्ली सरकार की आलोचना करने में लगाया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज, प्रधानमंत्री दिल्ली के लोगों और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को कोसते रहे। मैं इसे सुन रहा था, मुझे बुरा लगा। 2020 में प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था - दिल्ली देहात के लोग अभी भी उसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।’’ 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोदी से भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह भी किया। सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है। केजरीवाल ने अपनी टिप्पणी में केंद्र के साथ जारी खींचतान के बीच आप के विकास पर ध्यान केंद्रित करने को रेखांकित किया। 

खबर- भाषा एजेंसी
 

Web Title: Arvind Kejriwal hits back at PM Modi, says- 'The projects inaugurated by Modi...'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे