पीएम मोदी के टक्कर में केजरीवाल सरकार की नई योजना, दावा- चार गुना बढ़ा देगें किसानों की आय

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 24, 2018 20:55 IST2018-07-24T20:55:48+5:302018-07-24T20:55:48+5:30

केजरीवाल सरकार का कहना है कि आज किसान 30 हजार रुपये एकड़ कमाता है, इस योजना के तहत एक लाख 30 हजार कमाएगा।

Arvind kejriwal Govt. new farmer law to increase raising farmers income by 4 times | पीएम मोदी के टक्कर में केजरीवाल सरकार की नई योजना, दावा- चार गुना बढ़ा देगें किसानों की आय

पीएम मोदी के टक्कर में केजरीवाल सरकार की नई योजना, दावा- चार गुना बढ़ा देगें किसानों की आय

नई दिल्ली, 24 जुलाई:  दिल्ली अरविंद केजरीवाल सरकार ने किसानों के लिए एक योजना पेश की है। केजरीवाल सरकार ने दावा किया है कि इस योजना से किसानों की आय तीन से चार गुनी बढ़ जाएगी। मंगलवाल 24 जुलाई को केजरीवाल सरकार की  कैबिनेट मीटिंग में इसके अलावा शहीद सिपाहियों के परिवारों को एक-एक करोड़ मदद देने को मंजूरी दी गई है। 

किसानों के लिए आए इस नए योजाना का नाम  'मुख्यमंत्री कृषि आय बढ़ोत्तरी सोलर योजना'  दिया गया है। इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी खेत के एक तिहाई हिस्से में साढ़े तीन मीटर की ऊंचाई पर सोलर पैनल लगाएगी। इसके लिए खेतली के लिए जगह भी बनी रहेगी। इसके लिए कंपनी सरकार को एक लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किराया देगी। इस किराय में 25 साल तक हर साल 6 फीसदी बढ़ोतरी होगी। 25 वें साल में किराया चार लाख रुपये एकड़ हो जाएगा। 

रवांडा में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया सम्बोधित, कहा- भारतवंशी पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं

केजरीवाल का कहना है कि आज किसान 30 हजार रुपये एकड़ कमाता है, इस योजना के तहत एक लाख 30 हजार कमाएगा। इससे तीन गुनी, चार गुनी आय हो जाएगी। इस योजना में केजरीवार सरकार ने किसानों को  प्रति एकड़ हजार यूनिट बिजली मुफ्त में देने का भी ऐलान किया है। 

केजरीवाल सरकार का दावा है कि आठ से नौ महीनों में किसानों को आय शुरू हो जाएगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में दूसरा बड़ा फैसला शहीदों के परिवारों की मदद का लिया गया। जिसके तहत इसके अलावा शहीद सिपाहियों के परिवारों को एक करोड़ मदद देने को मंजूरी दी गई है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Arvind kejriwal Govt. new farmer law to increase raising farmers income by 4 times

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे