दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे अरविंद केजरीवाल
By भाषा | Updated: July 13, 2021 19:42 IST2021-07-13T19:42:34+5:302021-07-13T19:42:34+5:30

दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे अरविंद केजरीवाल
पणजी, 13 जुलाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को गोवा पहुंचे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोपहर में हवाई अड्डे पर केजरीवाल का स्वागत किया, जिसके बाद वह पणजी के पास एक पांच सितारा रिजॉर्ट में चले गए।
दौरे के दौरान केजरीवाल, राज्य में पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगे तथा दल के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। केजरीवाल, पणजी में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस बीच, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के अध्यक्ष दीपक धवलीकर और उनके भाई सुदिन ने रिजॉर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सुदिन ने कहा कि यह शिष्टाचार के नाते की गई भेंट थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।